जब इंसान ने पुलों को बनाना शुरू किया था, तब ये किस ऊंचाई तक पहुंच जाएंगे, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. आज दुनिया भर में हज़ारों फ़ीट ऊंचे ब्रिज बनाए जा चुके हैं. इन पर चलना तो दूर इन्हें देखकर ही लोगों के दिल की धड़कने तेज़ हो जाती हैं.
तो हमने सोचा क्यों न आज आपको दुनिया के सबसे डरावने और ख़तरनाक़ पुलों के बारे में ही बता दिया जाए.
1.Royal Gorge Bridge- Colorado

1929 में बना ये पुल अमेरिका का Highest Suspension Bridge है. करीब 50 वर्षों तक इसमें कोई Wind Cables नहीं लगाई गई थीं. ये एक फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है.
2. Monkey Bridges- Vietnam

वियतनाम के Mekong Delta में बांस से बने ऐसे कई ब्रिज हैं. लोग इन्हीं के सहारे इस पूरे डेल्टा को पार करते हैं. इसे पार करते समय लोग अलग-अलग मुद्राएं बनाते हैं, इसलिए इसे मंकी ब्रिज कहते हैं.
3. Hussaini Hanging Bridge- Pakistan

पाकिस्तान की हुंजा नदी पर बना ये ब्रिज कमज़ोर दिल के लोगों के लिए नहीं है. इस ब्रिज में कई बड़े-बड़े गैप हैं और इसे पार करना आसान नहीं. आपकी एक चूक और आप सीधे हुंजा नदी में दिखाई देंगे.
4. Seven Mile Bridge- Florida

इस ब्रिज को दोबारा बनाया गया है. क्योंकि पहले वाले पुल के नीचे से नाव, बोट आदि नहीं जा पाती थीं. देखने में भले ही ये ख़तरनाक न लगता हो, लेकिन फ़्लोरिडा में आने वाले तुफ़ानों के समय इसे पार करना बहुत डरावना हो सकता है.
5. Deception Pass Bridge- Washington State

180 फ़ीट की ऊंचाई पर बना ये ब्रिज Whidbey और Fidalgo Island के बीच बना है. सर्दियों के दिनों में घने कोहरे के चलते ये ब्रिज काफ़ी डरावना लगता है.
6. Lake Pontchartrain Causeway- Louisiana

पानी पर बना ये पुल दुनिया के सबसे लंबे पुलों में से एक है. इस पुल के नीचे तुफ़ान के दिनों कई फ़ीट ऊंची लहरें उठती हैं. 1950 में बना ये पुल दुनिया के सबसे डरावने पुलों में से एक है.
7. Canopy Walk- Ghana

घाना के वर्षा वनों में बना ये पुल 1 हज़ार फ़ीट लंबा और 40 फ़ीट की ऊंचा है. इस पर एक समय में एक ही व्यक्ति चल सकता है.
8. Langkawi Sky Bridge- Malaysia

400 फ़ीट की ऊंचाईं पर बना ये पुल करीब दो साल तक मेंटेनेंस के लिए बंद था. लेकिन अब ये पब्लिक के लिए खुल चुका है. कहते हैं कि इसके गिर जाने के डर के कारण इसे बंद कर दिया गया था.
9. Mount Titlis- Switzerland

Swiss Alps की पहाड़ियों स्थित ये ब्रिज़ ज़मीन से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर बना है. इसके बावजूद यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.
10. Vitim River Bridge- Russia

कभी इस पुल का इस्तेमाल रेलमार्ग के रूप में होता था. लेकिन अब ये खंडहर बन चुका है. इसके कई तख्ते भी गायब हैं. इस पर जाना अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है.
11. Puente de Ojuela- Mexico

कभी खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस पुल को अब सिर्फ़ पैदल चलने वाले लोग ही इस्तेमाल करते हैं. ये मेक्सिको के ख़तरनाक पुलों में से एक है. अब ये वहां का फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट भी बन चुका है.
12. Quepos Bridge- Costa Rica

Costa Rica का ये सबसे ख़तरनाक पुल है. स्थानीय लोग इसे मौत का पुल कहकर पुकारते हैं. इस पुल पर कई लोगों की मौत हो चुकी है.
13.Sunshine Skyway Bridge- Florida

1987 में इस पुल को बनाया गया था. कहते हैं कि इस पुल के बनने के बाद से अब तक करीब 200 लोगों ने इससे कूदकर आत्महत्या कर ली है.
14. Eshima Ohashi Bridge- Japan

144 फ़ीट की ऊंचाई पर बना है ये पुल. इस पर चलते हुए ऐसा लगता है जैसे आप किसी Rollercoaster की सवारी कर रहे हों.
15. The Bridge of Immortals- Huang Shang China

पहाड़ी पर बने इस पुल पर पहुंचना बहुत मुश्किल है. लेकिन अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप उन चंद लोगों में से होंगे जिन्हें पहाड़ों और बादलों के बीच से दुनिया को देखने का मौक़ा मिला है.
16. U Bein Bridge- Myanmar

इस पुल को देखकर ऐसा लगता है, जैसे ये अभी भी बन रहा हो. 1 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज को देखने हर साल हज़ारों सैलानी आते हैं.
17. Montenegro Rainforest- Costa Rica

Costa Rica के वर्षावनों में बना ये पुल भी बहुत ख़तरनाक है. इस पुल के कई तख्त टुटे हुए हैं. इन्हें मिस करते ही आप नीचे जंगल में गिरे दिखाई देंगे.
18. Carrick-a-Rede Rope Bridge- Northern Ireland

इस पुल के दूसरी तरफ बसे सुंदर द्वीप को देखने के लिए इसे पार करने का जोखिम बहुत कम लोग उठाते हैं. ये पुल करीब 30 मीटर ऊंचा है.
19. Storseisundet Bridge- Norway

नॉर्वे का ये अनोखा ब्रिज दूर से ऐसा दिखाई देता है कि ये आगे जाकर गिर जाएगा. इस पर चलना किसी रोलर कोस्टर की सवारी करने जैसा है.
20. Sidu River Bridge- China

ये दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज है. साल 2009 में बनकर तैयार हुए इस पुल को बनाने में करीब 100 मिलियन डॉलर ख़र्च हुए थे.
क्या आप इन पुलों पर जाने की डेरिंग करेंगे?
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.