भारत में शादी एक परंपरा की तरह दो परिवारों का मेल मानी जाती है. भारत के परिवारों में शादी को उत्साह के साथ एक त्यौहार के रूप में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. शादी के अवसर पर जहां पहले रिश्तेदार नव-जोड़ों को आशीर्वाद के साथ-साथ उपहार व मिठाइयां भेट करते थे, वहीं लोग अब नए शादीशुदा जोड़ों को गिफ़्ट के तौर पर कुछ ऐसा दे रहे हैं, जो आपने हॉलीवुड़ मूवीज़ में ही देखा होगा.
आज कल गुजरात में लोग नवजोड़ों को तोहफ़े के तौर पर अडल्ट गेम्स दे रहे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ऑनलाइन पोर्ट्ल्स द्वारा दी गई जानकारी से ये साबित हुआ है कि शादियों के सीज़न में (नवंबर-फरवरी) में इनकी बिक्री बहुत तेज़ी से बढ़ जाती है. लोग अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए सेक्स टॉयज़ का इस्तेमाल करते हैं.
thatpersonal.com के सीईओ समीर सरैया के मुताबिक, ‘गिफ़्ट के लिए ग्राहक हमें ख़ास निर्देश भी देते हैं. हमने देखा है कि शादी के गिफ़्ट के तौर पर लोग एक लाख रुपये तक के अडल्ट प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं.’
Erotic Lingerie, ऑयल्स, जेल और बॉडी पेंट जैसे प्रॉडक्ट्स सबसे ज्यादा बिक रहे हैं.