शक्ति कपूर को आज तक आपने फ़िल्मों में किसी को छेड़ते, किडनैपिंग करते और कई बार हंसाते देखा होगा. कई दशकों तक बॉलीवुड में सबको मनोरंजन की डोज़ देने वाले क्राइम मास्टर गोगो अब पंजाबी होने को फ़र्ज़ निभाने जा रहे हैं. आप ये तो मानते ही होंगे कि पंजाबियों की एक खास आदत दूसरों को खिलाने-पिलाने की होती है. इसी सोच के साथ शक्ति कपूर अपना नया रेस्टोरेंट और बार खोल रहे हैं. 

Facebook
Indiatimes

इस रेस्टोरेंट का नाम उन्हीं का प्रसिद्ध डायलॉग ‘Aaoo Lolita’ है. ये 3 सितंबर को शक्ति के जन्मदिन पर देहरादून में लॉन्च हो रहा है. इसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल खाने के साथ बार और हुक्के का इंतज़ाम भी मिलेगा.

Indiatimes

इसके अलावा इसमें ‘Crime Master Gogo’ के नाम से टॉय स्टोर भी है, जहां लोगों को शक्ति कपूर थीम खिलौने मिलेंग.

SW