Sherwani For Rent Delhi : इंडियन वेडिंग्स में आजकल दूल्हे (Groom) अपने वेडिंग आउटफ़िट्स को लेकर बोल्ड चॉइसेज़ लेने से नहीं कतराते हैं. जब बात आउटफ़िट की हो रही हो, तो ज़्यादातर दूल्हे अपनी शादी में शेरवानी पहनना ही प्रेफ़र करते हैं. आजकल शेरवानी काफ़ी महंगी आती हैं, तो ज़्यादातर दूल्हे स्मार्ट तरीक़ा अपनाते हुए शेरवानी रेंट पर लेने लगे हैं. बदलते स्टाइल और ट्रेंड्स के साथ, कुछ समय बाद उनकी शादी का आउटफ़िट आउटडेटेड भी हो सकता है. इसलिए वेडिंग के कपड़ों को रेंट पर लेना आज के टाइम में ज़्यादा स्मार्ट चॉइस है. 

आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता देते हैं, जहां आपको आराम से रेंट पर शादी के लिए शेरवानी मिल जाएंगी. आपको बता दें कि शादियों के सीज़न को और स्पेशल बनाने ScoopWhoop Hindi लेकर आया है #ReadySteadyShaadi कैंपेन. हम अपने इस कैंपेन के ज़रिए लड़कों को ट्रेंडी और लेटेस्ट फ़ैशन और ग्रूमिंग (Latest Wedding Dress) की जानकारी देंगे. साथ ही बताएंगे स्टाइलिंग व ग्रूमिंग टिप्स और हैक्स जो आपके काम आएंगे.

1. स्टाइलोब (Stylobe)

ये दुकान दिल्ली के लाजपत नगर में है और साल 2013 में स्थापित की गई थी. ये दिल्ली में रेंट पर शेरवानी लेने के लिए टॉप दुकानों में से एक है. चाहे वो आपकी शादी का दिन हो या कोई और फ़ेस्टिव ओकेशन, ये दुकान आपको रॉयल एटायर और ट्रेंडी डिज़ाइन के आउटफ़िट दिखाएगी. हालांकि, आपको यहां डिज़ाइनर पीस नहीं मिलेंगे औरलिमिटेड स्टॉक होगा. यहां की क़ीमत 2500 रुपए से शुरू होती है.

Sherwani For Rent Delhi
weddingwire

2. फ्लाईरोब (Flyrobe)

ये शादी के लिए डिज़ाइनर आउटफ़िट को किराए पर लेने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. उनके पास आपको देने के लिए एक्सक्लूसिव कैटेलॉग है. आप अपनी प्री-वेडिंग से लेकर शादी के बाद तक के फंक्शंस के लिए आराम से यहां कपड़े किराए पर ले सकते हैं. यहां का रेंट 5000 रुपए से शुरू होता है. बस आपको अपने पहनने से साइज़ और नाप के लिए तीन दिन पहले ऑर्डर देना होगा. आप इसे एक दिन से लेकर चार दिन तक रेंट कर सकते हैं.  

justdial

ये भी पढ़ें: वो 8 फ़ुटवियर स्टाइल, जो शादी के दिन हर दूल्हे के स्टाइल में चार-चांद लगा देंगे

3. द स्टाइलईज़ (The Stylease)

ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो आपके फैब्रिक, डिज़ाइन और स्टाइल की चॉइस के हिसाब सही वेडिंग शेरवानी चूज़ करने की सुविधा देता है. ई-कॉमर्स वेबसाइट होने की वजह से ये दूल्हे को ट्रेंडी आउटफ़िट ऑफ़र करता है. इनका शुरुआती प्राइस 4,500 रुपए से है. ये अपने ऑर्डर के लिए सभी ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं. ये 4 दिन से लेकर 8 दिनों तक आपकी ज़रूरत के हिसाब से शेरवानी रेंट पर देते हैं. हालांकि, आपको इसके लिए 6 महीने पहले से ऑर्डर देना होगा. 

lbb

4. द क्लॉथिंग रेंटल 

द क्लॉथिंग रेंटल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो आपको दिल्ली में रेंट के लिए शेरवानी का गॉर्जियस कलेक्शन ऑफ़र करता है. पेस्टल कलर्स से लेकर ट्रेंडी फ्लोरल पैटर्न तक, उनके पास वो सब कुछ है, जो आप प्री-वेडिंग से शादी के बाद तक परफ़ेक्ट तरीक़े से स्टाइल कर सकते हैं. उनका कलेक्शन काफ़ी अल्ट्रा-मॉडर्न है. उनके रेंट का शुरुआती प्राइस 3,000 रुपए है. आपको ऑनलाइन साइट पर इसकी डिपोज़िट कीमत भी दिख जाएगी.

wedmegood

5. रेंट इट बे 

आप इस दुकान से आउटफ़िट लेकर अपनी शादी के दिन किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं लगेंगे. इनका स्टोर राजौरी गार्डन में स्थित है और ट्रेडिशनल व कंटेम्पररी डिज़ाइन का कलेक्शन ऑफ़र करता है. अगर आप किसी पॉपुलर ब्रांड से शेरवानी हायर करने के लिए सोच रहे हैं, तो ये एक परफ़ेक्ट चॉइस है. इनका रेट 3000 रुपए से शुरू होता है. ये स्टोर कुछ दिनों से लेकर एक महीने तक का अलग़ रेंटिंग प्लान ऑफ़र करता है. 

fashionnetwork

ये भी पढ़ें: वो 8 सेलेब्रिटी दूल्हे, जिन्होंने 2022 में अपने वेडिंग एटायर से सबका दिल जीत लिया 

6. ग्रूम्ज़ विला बाय गौरव छाबड़ा

ग्रूम्ज़ विला बाय गौरव छाबड़ा स्टोर दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित है. उनके पास रेंट पर शेरवानी के लिए अमेज़िंग कलेक्शन है, जो आपकी वेडिंग फ़ेस्टिविटीज़ के लिए बेहद परफ़ेक्ट हैं. भव्य कढ़ाईदार शेरवानी से लेकर इंडो-वेस्टर्न तक, इनके पास कई ट्रेंडिंग डिज़ाइन के कलेक्शन की भरमार है. इनकी मिनिमम प्राइस रेंज 4000 रुपए है. आपको बस 10 दिन एडवांस में ऑर्डर करना होगा.

justdial

7. वेद क्लॉथिंग

ये स्टोर गुरुग्राम में है और 2015 में स्थापित हुआ था. ये आपको रेंट पर हर कलर, फैब्रिक और डिज़ाइन की शेरवानी ऑफ़र करता है. ना ही वो आपको सिर्फ़ एथनिक वियर का शानदार कलेक्शन ऑफ़र करते हैं, बल्कि उसे स्टाइल करने के लिए एक्सेसरीज़ भी ऑफ़र करते हैं. इसका प्राइस 1,500 रुपए से शुरू होता है. 

wedmegood

8. रैप्ड (Wrapd)

अगर आपको अपनी शादी के लिए कुछ नया और ट्रेंडी पहनना है और अप ज़्यादा रुपए भी नहीं खर्च करना चाहते, तो रैप्ड आपके लिए परफ़ेक्ट जगह है. ये रेंट पर शेरवानी के लिए कई डिज़ाइन ऑफ़र करते हैं. इनका स्टोर लाजपत नगर में है, लेकिन इनका ऑनलाइन स्टोर भी है. इनका रेंटल प्राइस अक्सर शेरवानी की असल क़ीमत का 15-20 प्रतिशत होता है.  

justdial