हाल ही में 12वीं क्लास के रिज़ल्ट घोषित किये गये. इसमें किसी ने बहुत अच्छे Marks ला कर परिवार को ख़ुश कर दिया, तो कोई अपने नंबर्स को लेकर दुखी है. ख़ैर, जिसको जितना स्कोर करना था कर लिया, अब बारी है नई उम्मीद और जोश के साथ कॉलेज जाने की. वैसे, पहली बार कॉलेज में कदम रखने जा रहे हो, मन ही मन ख़ुश तो बहुत होगे. ये ख़ुशी और जोश, तो ठीक है पर ये बताओ कॉलेज के लिये शॉपिंग वैगरह की है या नहीं? क्या कहा कैसी शॉपिंग?
हम बताते हैं कैसी शॉपिंग!
1. बैग
अब स्कूल कैसा बैग लेकर जाते थे ये, तो हम नहीं जानते. पर हां कॉलेज में एंट्री करते समय हाथ में अच्छा बैग ज़रूर होना चाहिये.

2. पॉवर बैंक
अब पहली दफ़ा घरवालों से दूर होकर कॉलेज में पढ़ने जा रहे हो, तो ऐसे में घरवालों के फ़ोन आने वाज़िब हैं. इसलिये अपने पास पॉवर बैंक रखना न भूलें, ताकि फ़ोन ऑफ़ होने से पहले उसे चार्ज कर सकें.

3. सन ग्लासेस
नये कॉलेज में टशन मारना है, तो अच्छे-अच्छे सन ग्लासेस ले लो.

4. फ़ोन और हेडफ़ोन
स्कूल में न तो फ़ोन Allow होता है और न ही हेडफ़ोन, ज़िंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हो नये फ़ोन के साथ हेडफ़ोन ले जाना मत भूलना.

5. शूज़/सैंडल
कहीं भी जाओ सबसे पहले लोगों की नज़र आपके जूतों पर ही पड़ती है, इसलिये अगर अब तक नये शूज़/सैंडल नहीं ख़रीदे हैं, तो जल्दी से लो.

6. आउटफ़िट
Outfits आपके कॉलेज पर भी निर्भर करते हैं, जैसे कुछ कॉलेज में शॉर्ट कपड़े पहनना मना होता है. अगर ऐसा है, तो सबसे आपको अपने कॉलेज कल्चर की सारी जानकारी ले लेनी चाहिये. इसके बाद उसी हिसाब से कपड़ों की शॉपिंग कर लीजिये.

7. डिक्शनरी
कॉलेज में सबके सामने आपको किसी शब्द के लिये शर्मिंदा न होना पड़े, इसके लिये बैग में छोटी डिक्शनरी ज़रूर रखें.

8. डिओ
स्कूल में पसीने से भीगकर क्लास में बैठ जायें, तो भी कोई कुछ नहीं कहता था. पर कॉलेज में ऐसा नहीं होता, पसीने की बदबू से लोग आपसे दूर न भागें, इसके लिये बैग में एक डिओ ज़रूर रखें.

9. पेपर स्प्रे
नई जगह पर कब, कौन और कैसा मिला जाये, ऐसे में लड़कियों को अपनी सुरक्षा ख़ुद करनी पड़ेगी. इसलिये Emergency के लिये बैग में पेपर स्प्रे ज़रूर रखें.

10. कैप
धूप से बचने के लिये कैप भी लेना ज़रूरी है.

पहली-पहली बार कॉलेज जा रहे हो, स्टाइल में कोई कमी नहीं होनी चाहिये और हां All The Very Best.