अभी तक आपने कई ऐसी बातें सुनी होंगी, लेकिन जो अब सुनेंगे वो तो आश्चर्य का भी बाप है, हम सच कह रहे हैं. यक़ीन नहीं तो सुनो, इंग्लैंड में एक झोपड़ी की क़ीमत करोड़ों में हैं, जी हां झोपड़ी की. ऐसा न कभी सुना होगा और न ही सोचा होगा. अब चलिए इसके बारे में थोड़ा जान लीजिए, ये झोपड़ी इंग्लैंड की झील के किनारे ऊंचाईं पर बनी है जो लाखों में नहीं बल्कि पूरे 10 करोड़ में बिकी है. इस झोड़ी पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया था. लेकिन जबसे ये करोड़ों में बिकी है तबसे सब इसी की चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढें: 2.61 करोड़ में बिकी ‘पॉश स्पाइस’ नाम की ये गाय, बनी दुनिया की सबसे महंगी बिकने वाली गाय
आप सोच रहे होंगे इसमें ऐसा क्या है? जो ये करोड़ों की बिकी है. झोपड़ी बाहर से भले ही साधारण सी लगती हो, लेकिन अंगर से ये 3 बेडरूम अच्छा-ख़ासा घर है. इसमें एक परिवार 5 से 6 लोगों का आसानी से रह सकता है. इस झोपड़ी के मालिक की मानें तो, 1964 में बनीं ये झोपड़ी नहीं बल्कि 3 बेडरूम का महल है, तब इसमें कोई भी सुविधा नहीं थी. फिर इसे जिसने ख़रीदा था उसने 2016 में इसमें बहुत आलीशान इंटीरियर कराया जिसके बाद ये 10 करोड़ में बिकी है.
ये भी पढें: ये हैं वो 7 वाहियात पर महंगी चीज़ें, जिसे एक प्रतिशत अमीर भारतीय ही ख़रीद सकते हैं
आपको बता दें, यहां पर कई सेलिब्रिटीज़ भी आ चुके हैं, तब यहां लोगों को लगता था कि झील के किनारे होने के कारण लोग यहां पर आते हैं.दरअसल, झोपड़ी से नज़ारे तो अच्छे दिखते ही हैं साथ ही साथ इसका महलों जैसा इंटीरियर भी मन को भाने वाला है.
भले ही ये महल जैसी झोपड़ी झील के किनारे हैं, लेकिन इसमें सब सुविधाएं हैं. यहां खाना बनाने के लिए शानदार किचन है तो वहीं रौशनी के लिए सौलर पैनल लगा हुआ है. इसके कमरों में सुकून देने वाला इंटीरियर कराया गया है. यहां पर पीने के पानी से लेकर नहाने के पानी तक की व्यवस्था सुचारू रूप से है.