आजकल जो गर्मी के हालात हैं, उसमे बिना AC के रहना हम सोच भी नहीं सकते. AC हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऑफ़िस, घर या फिर सफ़र के दौरान हम AC के बाहर तो सोच ही नहीं सकते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC हमारे शरीर के लिए कितना हानिकारक है? इसकी आदत के कारण हमारा शरीर कई तरह की समस्याओं और बीमारियों से ग्रसित हो रहा है.

insing

इससे सबसे बड़ी समस्या होती है हमारे शरीर को साफ़ हवा नहीं मिल पाना. AC ऑन करने से पहले हम सारी खिड़की-दरवाज़े बंद कर लेते हैं. इस कारण कमरे की हवा उतने ही दायरे में बंद हो जाती है, जिस कारण हमारे शरीर को फ़्रेश हवा नहीं मिल पाती और ये हमारे शरीर की ग्रोथ में रुकावट की तरह काम करता है.

sun

AC में सोने के दौरान हम कमरे का तापमान कई बार अत्याधिक ठंडा कर देते हैं, हमारे शरीर की एक हद तक ठंड को बर्दाशत करने की क्षमता होती है, सोते वक़्त एक समय आता है, जब हमारा शरीर काफ़ी ठंडा हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता. इसी ठंड के कारण हमारे शरीर में हड्डियों से जुड़ी समस्याएं शुरू होती हैं और यही समस्याएं बीमारियों का भी रूप ले लेती हैं.

prevention

हम जैसे AC ऑन करते हैं उसकी ठंडक से हमारा पसीना सूख जाता है. लेकिन AC कमरे साथ-साथ शरीर की भी नमी खींच लेता है. इस नमी के कम होने से हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है. इससे त्वचा पर झुर्रियां दिखने लगती हैं. शरीर में पानी की कमी से बीमारियां तेजी सी शरीर पर हावि होने लगती हैं और त्वचा के कई रोग हमें जकड़ लेते हैं.

mnn

AC से हमें कई सारे फ़ायदे ज़रूर मिलते हैं, लेकिन इसके नुकसान हद से ज़्यादा हैं. हम आराम के चक्कर में इस कदर खो जाते हैं कि सेहत को ही भूल जाते हैं. इसका नुकसान हमें काफ़ी बड़ी कीमत चुका कर देना पड़ता है. AC का इस्तेमाल हमें बड़े ही ध्यान से करना चाहिए. ताकि ये तकनीक हमें सुकून तो दे, लेकिन बीमारियां नहीं.