कई बार हम छोटी-मोटी चीज़ों को तवज्जो नहीं देते लेकिन उनकी अहमियत वक्त आने पर समझ आती है. किसने सोचा था कि एक पुराना बॉल प्वाइंट पेन ‘अपोलो 11’ यानि ‘मिशन चांद’ को बर्बाद होने से बचा लेगा, या फिर एक सिक्का जेब में होने से कोई मरते-मरते बच जाएगा? आइए जानते हैं कैसे छोटी चीज़ों ने बड़े कारनामे कर दिखाए.

1. पुराने बॉल प्वाइंट पेन ने ‘मिशन चांद’ को बचाया

चांद पर कदम रखने वाले पहले अन्तरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के साथ अमेरिकी यान्त्रिकी इंजीनियर और पायलट बज़ एल्ड्रिन जब चांद की सतह पर अमेरिकी झण्डा गाड़ने के बाद धरती पर वापस आने की तैयारी में थे, तभी एल्ड्रिन को यान के फर्श पर कोई चीज़ नज़र आई. ये एक सर्किट ब्रेकर स्विच था, जो बेहद खतरनाक था. इससे सबकी जान जा सकती थी. इसकी सूचना उन्होंने मिशन कंट्रोल रूम को दी, लेकिन उन्हें फिलहाल सो जाने को कहा गया. अगली सुबह भी जब कंट्रोल रूम से कोई सहयोग नहीं मिल पाया तो बज़ ने स्विच को उंगली से छूने की बजाय अपने सूट की जेब में पड़े बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल कर के सर्किट ब्रेकर स्विच को सही किया. इसके बाद अन्तरिक्ष यात्रियों की जान में जान आई. सोचिए ज़रा, एक पुराना बॉल प्वाइंट पेन अगर नहीं होता तो चांद मिशन का क्या होता.

 2. बी-ग्रेड फिल्म ने प्रेसिडेंट रोनाल्ड रीगन की जान बचाई

रोनाल्ड रीगन 80 के दशक में अमेरिका के 40वें प्रेसिडेंट बनने से पहले बी-ग्रेड की फिल्में बनाया करते थे. कुछ फिल्में तो इतनी बकवास थीं कि खुद रीगन को भी वे बकवास ही लगीं. इनमें से एक फिल्म थी, ‘कोड ऑफ द सीक्रेट सर्विस’. लेकिन 9 साल के एक बच्चे ‘जेरी पार’ को यह बकवास फिल्म इतनी पसंद आई कि उसने अपने माता-पिता से उसे बार-बार दिखाने की ज़िद की. आगे चल कर यह लड़का अमेरिका की सीक्रेट सर्विस जॉइन कर प्रेसिडेंट रीगन के सुरक्षा दस्ते में शामिल हो गया. 30 मार्च 1981 को जब प्रेसिडेंट रीगन को मारने की कोशिश की गई तो जेरी ही उन्हें बचा कर सुरक्षित जगह पर ले गया. लेकिन सवाल तो ये है कि अगर वो बकवास फिल्म ‘कोड ऑफ द सीक्रेट सर्विस’ रीगन ने नहीं बनाई होती, तो जेरी कैसे सीक्रेट सर्विस में जाने को प्रेरित होता और अगर ऐसा नहीं होता तो सोचो क्या होता.

 3. जब डॉलर पर गोली लगने से सेनेटर की जान बची

हवाई के सेनेटर डेनियल इनोई जो राष्ट्रपति के बाद तीसरे सबसे पावरफुल इंसान और सेनेट्स एप्रोप्रिएशंस कमेटी के चेयरमैन भी हैं, द्वितीय विश्व युद्ध के समय मरते-मरते बचे थे. दरअसल, वो उस वक्त एक जर्मन टुकड़ी के खिलाफ युद्ध के लिए ज़िम्मेदारी संभाले हुए थे कि तभी एक गोली उनके सीने पर लगी. लेकिन जेब में पड़े दो डॉलर उनके लिए नई ज़िंदगी बन गए. गोली जाकर जेब में पड़े डॉलर से टकरा गई और डेनियल ज़िंदा बच गए.

4. जब लियोनॉर्ड कोहन के गाने ने रोज़र एबर्ट को बचाया

मशहूर फिल्म समीक्षक रोज़र एबर्ट जिस वक़्त कैंसर से जूझ रहे थे, लियोनॉर्ड के एक खूबसूरत गीत ने उनकी जिंदगी को दोबारा जीने लायक बना दिया. हुआ यूं कि एक बार कैंसर से उबरने के बाद 2006 में फिर जबड़े के कैंसर ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचा दिया था. कई सप्ताह के इलाज के बाद जिस वक़्त रोज़र वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे और अपना समान भी पैक कर चुके थे, एक बार और अपने डॉक्टर और नर्स से मिलना चाहे. उनकी कार हॉस्पिटल के बाहर उनका इंतज़ार कर रही थी कि तभी डॉक्टर से मिलकर रोज़र लियोनॉर्ड कोहन का गीत सुनने को रुक गए. उसी वक़्त उनके गले की एक धमनी फट गई और मुंह से खून निकल कर उनके पैरों पर गिरने लगा. डॉक्टर तुरंत उनको ट्रीटमेंट दिए, फिर कुछ सप्ताह के बाद वे पूरी तरह ठीक हो गए. लेकिन सोचिए, अगर रोज़र उस गाने को सुनने के लिए नहीं रुकते और अपनी कार में ट्रैफिक के बीच होते तो क्या होता?

5. गोबर के ढेर ने यूरोप का इतिहास बदल दिया

यूरोप में 1600 ई. में एक कैथोलिक राजा फ़र्डिनेंड हुआ करता था, जिसने प्रोटेस्टेंट चर्चों को बंद करने का आदेश दिया. जबकि प्रोटेस्टेंट्स का कहना था कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है और फिर दोनों ने प्रैग कैसेल में मीटिंग प्लान की. इस दौरान ‘काउंट थर्न’ की अगुवाई में प्रोटेस्टेंट्स के समूह की कैथोलिक्स से बहस इतनी बढ़ गई कि ज़्यादातर कैथोलिक्स उठकर चले गए और सिर्फ तीन ही बचे, जिनमें दो रईस ‘काउंट स्लेवेटा’ और ‘काउंट मार्टिनिट्ज़’ भी थे. जिस वक़्त सब सोच रहे थे उन तीनों को गिरफ़्तार किया जाएगा, थर्न ने उन्हें खिड़की से बाहर धक्का दे दिया. लेकिन आपको पता है कि इतनी ऊंचाई से गिरने वाले ये तीनों कैथोलिक बाल-बाल बच गए, क्योंकि वे एक गोबर के ढेर पर गिरे, जहां से उन्हें भागने और बच पाने का मौका मिल गया.

इस घटना के बाद दोनों पक्षों को युद्ध की तैयारी के लिए काफी मौका मिल गया और अंत में प्रोटेस्टेंट्स की जीत हुई. तो गोबर के ढेर ने यूरोप के इतिहास को किस कदर प्रभावित किया, इसका अंदाज़ा आप ख़ुद ही लगा सकते हैं.  

खैर, ये सब बताने का मकसद था कि छोटी चीजें भी बड़े कमाल कर सकती हैं, इसलिए इन्हें संभाल कर रखें, इनका ध्यान रखें, आपके काम आ सकती हैं।