‘समय बिताने के लिए करना है कुछ काम शुरू करो…’ अब जब देश लॉकडाउन है, तो घर में बोर होते लोग कुछ ऐसे ही टाइम पास कर रहे होंगे. वैसे अगर आपके पास करने को कुछ नहीं है, तो इन दिनों में आप उन छोटे-कामों को निपटा सकते हैं जिन्हें आप बाद में कर लेंगे, ये कहकर टाल देते थे. जैसे कि ये:
1. अलमारी में रखी किताबों के ढेर की धूल हटा सकते हैं और उसे तरीके से रख सकते हैं.

2. बर्थडे या सालगिरह पर जो गिफ़्ट मिले थे, जैसे विंड चाइम उसे पानी बालकनी में टांग सकते हैं.

3. गर्मी आ रही है तो छत पर चिड़ियों के लिए एक पानी का मर्तबान रख सकते हैं.

4. बहुत से लोगों को पेंटिंग करने का शौक़ होता है पर समय की कमी के चलते कुछ नया क्रिएट नहीं कर पाते. इसे पूरा कर सकते हैं.

5. अलमारी में रखे सभी कपड़ों को ठीक से अरेंज कर सकते हैं.

6. अगर डांस का शौक़ है तो ऑनलाइन डांस सीख सकते हैं.

7. एक्सरसाइज़ के लिए वक़्त नहीं था अब उसे शुरू कर सकते हैं.

8. किचन की सफ़ाई करने में मां की मदद कर सकते हैं.

9. जिन रिश्तेदारों से बात नहीं की उन्हें कॉल कर हाल-चाल ही पूछ लीजिए.

10. जिनको खाना बनाना नहीं आता वो खाना बनाना सीख सकते हैं.

11. घर में लगे पौधों की निराई कर सकते हैं और रोज़ाना पानी डालने की आदत बना सकते हैं.

12. जिन्हें लिखने का शौक़ है वो अपनी यादों को कलम की मदद से कागज़ पर उतार सकते हैं.

13. जिन फ़िल्मों को देखने की इच्छा थी उन्हें देखने का यही मौक़ा है.

14. फ़ोन की गैलरी जो काफ़ी दिनों से साफ़ नहीं की उसमें से गैर-ज़रूरी फ़ाइल्स को डिलीट कर लीजिए.

15. पुरानी साइकिल या गाड़ी को निकालकर उसकी सफ़ाई कर सकते हैं.

16. कितने दिनों से कोई नई किताब नहीं पढ़ी? इस शिकायत को भी दूर किया जा सकता है.

17. फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ है तो घर में रह कर ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियो देख अपनी इस स्किल को निखार सकते हैं.

18. बाथरूम की टाइल्स को चमका सकते हैं.

19. अपनी प्ले लिस्ट को काट-छांट कर उसमें लेटेस्ट गाने अपडेट कर सकते हैं.

20. मंदिर की सफ़ाई कर सकते हैं.

21. अगर अभी तक आपने बीमा नहीं करवाया है, तो ऑनलाइन बीमा करवा सकते हैं.

ऐसे ही दूसरे काम आप कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं.