‘समय बिताने के लिए करना है कुछ काम शुरू करो…’ अब जब देश लॉकडाउन है, तो घर में बोर होते लोग कुछ ऐसे ही टाइम पास कर रहे होंगे. वैसे अगर आपके पास करने को कुछ नहीं है, तो इन दिनों में आप उन छोटे-कामों को निपटा सकते हैं जिन्हें आप बाद में कर लेंगे, ये कहकर टाल देते थे. जैसे कि ये: 

1. अलमारी में रखी किताबों के ढेर की धूल हटा सकते हैं और उसे तरीके से रख सकते हैं.

flickr

2. बर्थडे या सालगिरह पर जो गिफ़्ट मिले थे, जैसे विंड चाइम उसे पानी बालकनी में टांग सकते हैं. 

pinterest

3. गर्मी आ रही है तो छत पर चिड़ियों के लिए एक पानी का मर्तबान रख सकते हैं. 

amarujala

4. बहुत से लोगों को पेंटिंग करने का शौक़ होता है पर समय की कमी के चलते कुछ नया क्रिएट नहीं कर पाते. इसे पूरा कर सकते हैं. 

zeenews

5. अलमारी में रखे सभी कपड़ों को ठीक से अरेंज कर सकते हैं. 

punjabkesari

6. अगर डांस का शौक़ है तो ऑनलाइन डांस सीख सकते हैं.

swapnil

7. एक्सरसाइज़ के लिए वक़्त नहीं था अब उसे शुरू कर सकते हैं. 

chatelaine

8. किचन की सफ़ाई करने में मां की मदद कर सकते हैं. 

boldsky

9. जिन रिश्तेदारों से बात नहीं की उन्हें कॉल कर हाल-चाल ही पूछ लीजिए. 

conferencecall

10. जिनको खाना बनाना नहीं आता वो खाना बनाना सीख सकते हैं. 

delhiexpress

11. घर में लगे पौधों की निराई कर सकते हैं और रोज़ाना पानी डालने की आदत बना सकते हैं. 

amarujala

12. जिन्हें लिखने का शौक़ है वो अपनी यादों को कलम की मदद से कागज़ पर उतार सकते हैं. 

librinova

13. जिन फ़िल्मों को देखने की इच्छा थी उन्हें देखने का यही मौक़ा है. 

gqindia

14. फ़ोन की गैलरी जो काफ़ी दिनों से साफ़ नहीं की उसमें से गैर-ज़रूरी फ़ाइल्स को डिलीट कर लीजिए. 

newstakers

15. पुरानी साइकिल या गाड़ी को निकालकर उसकी सफ़ाई कर सकते हैं. 

velovintageagogo

16. कितने दिनों से कोई नई किताब नहीं पढ़ी? इस शिकायत को भी दूर किया जा सकता है. 

bhaskar

17. फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ है तो घर में रह कर ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियो देख अपनी इस स्किल को निखार सकते हैं. 

gmaxstudios

18. बाथरूम की टाइल्स को चमका सकते हैं. 

home

19. अपनी प्ले लिस्ट को काट-छांट कर उसमें लेटेस्ट गाने अपडेट कर सकते हैं. 

cultofmac

20. मंदिर की सफ़ाई कर सकते हैं. 

bhaskar

21. अगर अभी तक आपने बीमा नहीं करवाया है, तो ऑनलाइन बीमा करवा सकते हैं. 

business

ऐसे ही दूसरे काम आप कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं. 


Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.