कहीं जाते समय सामान के साथ-साथ पैसों का ख़ास ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि ट्रिप पर पैसे चोरी या गुम होने का ज़्यादा ख़तरा होता है. आपकी ज़रा सी लापरवाही या भूल आपका काफ़ी नुकसान करा सकती है. इसलिये Trip पर निकलने से पहले पैसों को सही जगह छिपायें, जिससे कि कोई आपकी मेहनत की कमाई को पल भर में उड़ा कर न ले जा सके.  

ट्रिप के दौरान पैसे सुरक्षित रखने के कुछ नायाब तरीके: 

1. अगर Trip में थोड़ा कैश लेकर निकलें हैं, तो उसे जूतों में छिपा सकते हैं.  

thetravel

2. किसी Beach पर आराम फ़रमा रहे हैं, तो Cash को बच्चों के डायपर के अंदर रखें. बच्चों का सामान समझ कर कोई उसे हाथ भी नहीं लगाएगा. 

smallfootprintfamily

3. Laminated फ़ोटो Album के अंदर भी पैसे रखे जा सकते हैं.  

thebrokebackpacker

4. कपड़ों के अंदर Hidden Pocket बना कर, उसमें भी रख सकते हैं.  

amazon

5. थोड़े से कैश को फ़ोन कवर के अंदर छिपा लें, लेकिन इस दौरान फ़ोन का ध्यान रखें.  

flipkart

6. मोजे के अंदर भी कैश छिपा सकते हैं.  

thehindu

7. अगर धूप में Hat लगा रखी है, तो उसके अंदर पैसे रख सकते हैं.  

thetravel

8. अगर Padded Bra पहनी है, तो उसमें भी आसानी से पैसे छिपा सकती हैं.  

livemint

9. कैश छिपाने का एक बेहतरीन तरीका ये भी है कि साबुन के अंदर किसी नोकदार चीज़ से छेद करें, फिर उसके अंदर नोटों को रोल करके डाल दें.  

youtube

10. Sanitary Pads के अंदर पैसे रखें, किसी को पता नहीं चलेगा.  

experthometips

श्शश्श!!! ये तरीके सिर्फ़ आपके लिए हैं, किसी को बताना नहीं है.  

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.