सांप की गिनती दुनिया के सबसे ख़तरनाक जीवों में की जाती है. इनकी विभिन्न प्रजातियां आपको हर जगह मिल जाएंगी. वहीं, भोजन की तलाश में ये इधर-उधर भटकते रहते हैं. कई बार भोजन की तलाश में ये इंसानी आवासों के बिल्कुल नज़दीक आ जाते हैं और इंसान को काट भी लेते हैं. वैसे कुछ सांप बिना ज़हर वाले होते हैं, जबकि कई सांप का विष इंसान को मौत की घाट उतार सकता है. यही वजह कि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको या आपके किसी क़रीबी को सांप काट ले, तो तुरंत क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.   

कैसे जानें कि सांप ने ही काटा है?

megawecare

निम्नलिखित लक्षणों के जरिए पहचाना जा सकता है कि सांप ने ही काटा है :     

1. काटने की जगह पर दो घाव के निशान. 

indiaglitz

2. प्रभावित जहर पर तेज़ दर्द. 

wikimedia

3. रक्त के थक्के बनना. 

bbc

4. मुंह से लार आना. 

badgut

5. उल्टी की समस्या. 

babycentre

6. जहां काटा है वहां की त्वचा का लाल पड़ना और सूजन होना. 

webmd

7. सांस लेने में दिक़्कत हो सकती है.     

healthjade

8. धुंधला दिख सकता है.

bbc

9. ब्लड प्रेशर का कम होना

healthline

10. सदमा लगना  

gaonconnection

11. पसीना आना

krishijagran

12. हाथ-पैर सुन्न होना

atlantabrainandspine

सांप काटने पर ये काम ज़रूर करें 

thewire

अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. लेकिन, फ़स्ट एड के तौर पर नीचे बताए गए काम किए जा सकते हैं, इससे पीड़ित व्यक्ति की हालत को सुधारा जा सकता है और उसकी जान बच सकती है. पढ़ें नीचे :  


1. सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं.

ncbi

2. इसके बाद पीड़ित को लिटा दें.

rishiupchar

3. पीड़ित को बेहोश न होने दें.  

verywellhealth

4. सांप की पहचान कर लें कि वो कौन-सी प्रजाति का है, ताकि डॉक्टर को बता सको.

time

5. पीड़ित व्यक्ति को शांत कराएं और हिलने-डुलने से मना करें. इससे ज़हर ज्यादा फैलेगा नहीं.   

drmadhusaini

6. फिर एक पट्टी लें और घाव पर बांध दें.

theflindersnews

7. अगर प्रभावित जगह पर कोई ज्वेलरी है, तो उसे निकाल दें.

zeenews

8.अगर सांप ने पैर पर काटा है, तो पीड़ित के जूते या चप्पल को निकाल दें.

blog.technavio

9. इसके बाद घाव को पानी और साबुन से धो दें.

medicalnewstoday

ये काम बिल्कुल भी न करें  

pharmeasy

सांप के काटने पर निम्नलिखित काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए : 

1. सांप को पकड़े नहीं. 

csmonitor

2. भूल से भी घाव पर बर्फ न लगाएं.

health.clevelandclinic

3. घाव को पानी में डुबोकर न रखें.

fetzer

4. घाव पर चाकू का इस्तेमाल न करें.

wired

5. पीड़ित को शराब न पिलाएं. 

healthline

6. चाय या कॉफी भी न दें.

wikipedia

7.शरीर को दबाकर ब्लड सर्कुलेशन को रोकने की कोशिश न करें.

assignmentclub

8. ज़हर खींचने के लिए कोई पंप डिवाइस का उपयोग न करें.

greenbelly

ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है. इस विषय में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर बात करें और फ़स्ट एड के लिए प्रशिक्षण लें.