Solo Travelling Groups In India: भारत में आज भी Solo Trip का नाम सुनते ही लोग ‘यार अकेले कैसे! अकेले जाने में क्या मज़ा? जब तक साथ में दोस्त न हों घूमने का क्या मज़ा’ और भी न जाने क्या-क्या कहने लगते हैं. लेकिन भारत में Solo Travelling कोई नया नहीं है. पिछले कई सालों से चाहे वो लड़का हो या लड़की आपको हर जगह कोई न कोई सोलो ट्रैवलर मिल ही जायेगा. भारत में आज ऐसे कई Travelling Groups हैं जो घूमने-फिरने के शौक़ीनों को ट्रैवलिंग का एक अनोखा अनुभव देने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़िए: मात्र 1,000 रुपये में आप नैनीताल में घूमना, रहना और खाना-पीना कर सकते हैं, कैसे? हम बता देते हैं
दरअसल, सोलो ट्रैवलिंग का केवल ये मतलब नहीं कि आप अकेले ट्रैवल करो. इसका मतलब होता है अंजान लोगों के साथ ट्रैवल करना. ऐसे में आप भारत में मौजूद इन Travelling Groups से जुड़कर Solo Travelling का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आप इनसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़कर अपनी Solo Trip प्लान कर सकते हैं.
चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से Solo Travelling Groups हैं–
1- Wovoyage
ये एक All-Women Travel Community है. अगर आप अब तक किसी ऐसे ग्रुप की तलाश में थे, जो फ़ीमेल ट्रैवेलर्स के लिए सेफ़ हो तो Wovoyage जॉइन करके आपकी ये तलाश पूरी हो सकती है. आप चाहे दुनिया के किसी भी देश से हों इस ग्रुप को किसी भी समय जॉइन कर सकते हो. Wovoyage Travel Community से आप Instagram ज़रिए भी संपर्क कर सकते हैं.
2- The Backpacker Co
The Backpacker Co का दावा है कि, ये ग्रुप Travel Junkies और Travel Addicts लोगों ने बनाया है. इस ग्रुप की सबसे ख़ास बात ये है कि ये ऐसी जगहों पर ट्रैवल करना पसंद करते हैं, जो कम फ़ेमस हैं. ये लोग वहां जाकर उस जगह की स्थानीय संस्कृति में ख़ुद को ढालने की कोशिश करते हैं. इस ग्रुप की फ़ेवरेट डेस्टिनेशन में अब तक फ़िनलैंड, नॉर्वे और आइसलैंड की यात्रा करना रहा है.
3- The Land of Wanderlust
‘Cover The Earth Before It Covers You’ इस ट्रेवल कम्युनिटी के मोटो से ही आपको अहसास हो गया होगा कि ये लोग ट्रैवलिंग को कितना महत्व देते हैं. ये ग्रुप मुख्य रूप से स्पीति वैली और मनाली के हिमालयी क्षेत्र और यहां तक कि छोटे वीकेंड ट्रेक के लिए मशहूर है. इनका अगला ट्रेवलिंग डेस्टिनेशन मेघालय है, जो 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक का ट्रिप होगा. इसके लिए आपको मात्र 22,000 रुपये ख़र्च करने होंगे.
4- Treks And Trails
Treks And Trails लंबी यात्राओं के विपरीत छोटे, लेकिन रोमांचक ट्रिप की तलाश करने वालों के लिए बेस्ट है. अगर आप साइकिल किराए पर लेकर आधी रात को घूमने निकलना चाहते हैं, वीकेंड पर समुद्र तट पर लाइट, म्यूज़िक और डांस का मज़ा लेना चाहते हैं या फिर फ्लेमिंगो बोट सफ़ारी में भाग लेना चाहते हैं तो इस ग्रुप के द्वार हमेशा आपके लिए खुले हैं.
5- WOW Club
अगर आप भारत या दुनिया के किसी भी देश की यात्रा करना चाहते हैं तो फ़ीमेल बेस्ड ट्रैवल ग्रुप WOW Club आपके लिए बेस्ट है. इस ग्रुप से कई फ़ील्ड की महिलाएं जुड़ी हुई हैं. ये ग्रुप ख़ासकर उन महिलाओं के लिए बनाया गया है जो मदर हैं और शॉर्ट ट्रिप पर जाना चाहती हैं. ये ग्रुप महिलाओं की सेफ़्टी का भी विशेष ख़याल रखता है.
6- HikerWolf
HikerWolf नाम की ये ट्रैवल कम्युनिटी स्पीति वैली, मनाली और अधिक जैसे पर्यटन स्थलों समेत उत्तर भारत की ट्रिप और ट्रेक ऑर्गनाइस करती है. इसके अलावा वीकेंड के लिए समुद्र तट के किनारे कैंपिंग ट्रिप भी ऑर्गनाइस करती है. इस ग्रुप की ख़ासियत ये है कि इनकी ट्रिप बेहद बजट फ्रेंडली होती हैं.
7- Indian Solo Travelers
सोलो ट्रैवलिंग का केवल ये मतलब नहीं कि आप अकेले ट्रैवल करो. इसका मतलब होता है अंजान लोगों के साथ ट्रेवल करना. अगर आप 10 अंजान लोगों के साथ पहली बार ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो वो आपके लिए सोलो ट्रैवल ही है. लेकिन इस ग्रुप के फ़्रेंडली लोगों के साथ आपको Solo Trip जैसा कुछ भी नज़र नहीं आएगा.
8- Homestays of India
अगर आप घर से दूर किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहां सुकून के साथ-साथ घर जैसा फ़ील हो तो Homestays of India आपकी इस इच्छा को पूरा करने में मदद कर सकता है. शांतिप्रिय लोगों के लिए आरामदायक होमस्टे का विकल्प हमेशा ही अच्छा रहता है. Homestays of India ट्रेवलर्स को देश भर में विभिन्न कॉटेज, बंगलों और पुश्तैनी घरों से जोड़ने का काम करता है.
9- Travel Tribes
आपने अब तक होली या तो घर पर या ऑफ़िस में दोस्तों की साथ खेली होगी. लेकिन क्या अपने कभी ‘डेस्टिनेशन होली’ का मज़ा लिया है? जैसे- पुष्कर, वृंदावन, बनारस और जयपुर. Travel Tribes भी आपको इसी तरह के यूनीक जगहों का एक्सपीरिएंस कराएगा. ये ग्रुप अपनी अडवेंचरस और ट्रेकिंग एक्टिविटीज़ के लिए भी जाना जाता है.
10- Trekkers United
इसके नाम से ही आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि इस ग्रुप का मुख्य मकसद घूमने के साथ-साथ ट्रेकिंग करना भी है. अगर किसी को लगता है कि सोलो ट्रैवलिंग या बैकपैकिंग महंगा सौदा है, तो आप यहां पर कई तरह के चीज़ों का सस्ते में लाभ उठा सकते हैं. आप भी अपना वीकेंड ख़ुशनुमा बनाना चाहते हैं तो Trekkers United को जॉइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए: गर्मी से हैं परेशान तो इस वीकेंड दिल्ली के आस-पास के इन हिल स्टेशनों पर लें ठंड का मज़ा