कब्ज़ की समस्या केवल पेट से संबंधित नहीं है, इसके कारण कई और बीमारियां हो सकीत हैं. जैसे अनिद्रा, रूखी त्वचा और रूखे बाल. इसलिए डॉक्टर्स कब्ज़ का तुरंत इलाज करवाने की सलाह देते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 22 फ़ीसदी लोग इस समस्या से परेशान हैं.

चलिए आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाने के बाद कब्ज़ की समस्या आपसे कोसों दूर रहेगी. इन टिप्स को आयुर्वेद एक्सपर्ट सुचि कोठारी और हंसा मेलवानी ने लोगों के साथ शेयर किया है.

क्या करें

stopemorroidi

1. गर्म और नम फ़ूड आइटम

poojascookery

गर्म और नम फ़ूड आइटम खाएं जैसे सूप, स्टू, खिचड़ी आदि. इससे पेट को आराम मिलता है और पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.

2. भिंडी खाएं

spiceupthecurry

भिंडी खाएं. ये आंतों की सफ़ाई के लिए बेस्ट है. इसमें फ़ाइबर भरपूर होता है जो पाचन तंत्र के लिए फ़ायदेमंद होता है. 

ये भी पढ़ें: चुभती-जलती गर्मियों में रहना है कूल-कूल तो रोज़ाना खाओ गुलकंद मिलेंगे ढेरों फ़ायदे

3. अंजीर और किशमिश 

healthunbox

रातभर पानी में भीगे हुए अंजीर और किशमिश खाएं. इन्हें खाने से पेट ठंडा रहता है और कब्ज़ की समस्या दूर हो जाती है.

4. स्मूदीज़

delish

स्मूदीज़ में अलसी का तेल डालकर खाएं. स्मूदी खाने से लम्बे समय तक पेट भरा रहता है और भूख बहुत देर से लगती है.

5. दूध

foodnavigator

गर्म दूध में केसर, हल्दी और घी मिलाकर पीएं. सिर्फ़ गर्म दूध पीने से भी आपको कब्ज़ से राहत मिल सकती है.

6. गुनगुना पानी पीएं

healthywaves

हमेशा गुनगुना पानी पीएं. नियमित रूप से गर्म पानी पीने से पेट साफ़ रहता है और पाचन शक्ति भी बढ़ती है. 

ये भी पढ़ें: लोगों ने खाने से जुड़ी कुछ ऐसी 14 बातें रखीं सामने जो शायद बन जाएं तीसरे विश्व युद्ध की वजह

क्या न करें

blog

7. ड्राई स्नैक्स

seriouseats

ड्राई स्नैक्स जैसे पॉपकॉर्न और क्रैकर्स न खाएं. इन्हें डाइजेस्ट करने के लिए शरीर को अधिक समय लगता है. 

8. कॉर्बोनेटेड ड्रिंक्स

firstcry

कॉर्बोनेटेड ड्रिंक्स को पीने से बचें. इन्हें पीने से वज़न बढ़ता है और किडनी की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. 

9. आइसक्रीम

icecreamdepot

जैसे ठंडे पदार्थों से परहेज करें. ठंडा पानी भी कम ही पीने की कोशिश करें.

10. योग आसन

कब्ज़ को दूर करने के लिए आप वज्रासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन जैसे योगासन भी कर सकते हैं.

इन टिप्स को अपना लिया तो जीवन भर कब्ज़ की समस्या से दूर रहोगे.