कुछ लोगों का मानना है कि दुनिया दैवयी शक्ति से चलती है. वहीं कुछ लोग इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं होते. पर दक्षिण अफ़्रीका से ऐसी कहानी सामने आई है, जिसे जानने के बाद आपको आलौकिक शक्तियों पर विश्वास हो जायेगा. कहानी दक्षिण अफ़्रीका के लिंपोपो प्रांत की है. कहते हैं कि यहां बारिश भगवान नहीं, बल्कि रानियों की मर्ज़ी से होती है.

jagranimages

ऐसा कहा जाता है कि प्रांत के आदिवासी समुदाय के पास बारिश कराने और रुकावने की शक्ति है. यूं कह लाजिये कि कुदरती चीज़ पर उनका नियंत्रण है.  

tnaot

सच क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में मेसलेनबो मोदजजी (Masalanabo Modjadji) को प्रांत की सातवीं रानी बनाया जाएगा. व्यस्क न होने की वजह से उन्हें अभी रानी घोषित नहीं किया जा सकता है. इस समय प्रांत की ज़िम्मेदार Modjadji के भाई निभा रहे हैं. उम्र के सही पड़ाव पर आते ही रानी के पास बारिश पर नियंत्रण के आधिकार आ जाएंगे. फिर वो अपनी इच्छा से बारिश का हुक़ूम दे सकती हैं.

cutewallpaper

इस रोचक कहानी की शुरुआत 400 साल पहले हुई थी. प्रांत में जिम्बाब्वे से आने वाले आदिवासियों ने बसेरा डालना शुरू किया. उस दौरान यहां पुरुषों का राज हुआ करता था. शासन के लिये मार-पीट और क़त्ल तक की नौबत आ जाती थी. इस दौरान वहां के आखिरी राजा को ईश्वर सपने में आये और उन्होंने कहा कि सत्ता की डोर स्त्रियों के पास होनी चाहिये.

atlasobscura

इसके बाद राजा ने सत्ता की कमान अपनी बड़ी बेटी को सौंप दी और राज्य के हालत पहले से बेहतर होने लगे. यही नहीं, कई लोग ऐसा भी मानने लगे कि रानी के पास बारिश कराने की शक्ति है. वहीं महारानी भी ख़ुद को अलग साबित करने के लिये तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगीं. रानी ने सत्ता के मोह में शादी भी नहीं की और पारिवारिक पुरुषों से संबंध बना कर बच्चों को जन्म दिया. नाम के लिये सत्ता की कमान स्त्री के हाथ में थी, पर असली देख-रेख पुरुष ही करते थे.  

ytimg

1800 से 1854 तक वहां पहली रानी का शासन चला. हालांकि, रानी की मौत के बाद उनकी बेटी को शासन तो मिला, लेकिन अधिकार नहीं. तीन रानियां सत्ता में तो आईं, पर उन्हें नस्लभेद का टारगेट बनाया गया. 1972 के बाद अब एक बार फिर से सत्ता पर किसी स्त्री का अधिकार होगा. अब देखना ये है कि क्या सच में नई रानी के पास बारिश के नियंत्रण की शक्ति होगी या नहीं. क्या फिर से इतिहास दोहराया जायेगा या सामने आएगी एक नई और दिलचस्प कहानी?