आपको हमने Glitter Bum और LED Eyelids जैसे एक से एक अजीबोग़रीब ट्रेंड्स के बारे में बताया है पर आज जिस ट्रेंड के बारे में हम आपको बता रहे हैं, वो आपको इंसानों का नहीं, एलियंस का ट्रेंड लगेगा. हम बात कर रहे हैं Squiggle Brows की, जिसे Wiggle Brows के नाम से भी जाना जाता है.

इसका वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे, बेहतर होगा आप खुद ही इसे देख कर अमझ लें कि ये ट्रेंड क्या है.

Wavy brows 〰〰 #wavybrows#trends#crazygirl#makeup

A post shared by Tali Herrejón (@tali_herrejon) on

जैसा कि आपने देखा, इसमें भौहों को किसी सांप जैसा आकार दे दिया जाता है. लगता है इस ट्रेंड के बाद अब आकर्षक भौहों के लिए धनुष की उपमा नहीं दी जाएगी.

New Brow trend??? When you’re tired of being basic. Somebody dare me to go out like this 🌊 @melovemealot vibezz

A post shared by Promise Tamang (@promisetamang) on

ज़्यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि इस ट्रेंड को लोग अपना भी रहे हैं और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. वैसे इसे देख कर ये समझना भी मुश्किल है कि Eye-Brows की ऐसा हालत कैसे की जाती होगी.

This is funny…😂 I look weird!!! #wavechallenge🌊 #waveeyebrows #wavyeyebrows #wavylips #waves #wavyhair #waveshair

A post shared by “J A S M I N • T R E V I Ñ O”👑 (@xxtra_glam) on

खैर, जो भी हो, इस लुक के साथ आपको देखने वाला कभी आपको भूल तो नहीं पायेगा. इस लुक को सबसे पहले आज़माया था YouTuber Promise Tamang ने.

इस अजीब से ट्रेंड से भी जब लोगों का दिल न भरा, तो उन्होंने Squiggle Lips का ट्रेंड भी शुरू कर दिया. ये बिलकुल वैसा है जैसे किसी 2 साल के बच्चे ने किसी को लिपस्टिक लगायी हो.

इस ट्रेंड के बारे में तो हम पूछेंगे भी नहीं कि क्या ख़याल है आपका.