स्वाद क्या है? मेरी समझ से वो शरारती बच्चा, जो ज़ुबान और खाने के मिलन से पैदा होता है. अब जैसे सबके बच्चे अलग-अलग होते हैं, वैसे ही स्वाद भी. मसलन, मैगी को ही ले लीजिए. लोग अपनी पूरी ज़िंदगी का अनुभव एक मैगी बनाने में उड़ेल देते हैं. ऐसे में किसी को चीज़ मैगी तो किसी को मैगी भुर्जी और मैगी बर्गर पसंद आता है. लेकिन ‘मीठी मैगी’ के बारे में कभी आपने सोचा है?
सुनकर शायद कुछ लोगों को उकाई लगने लगे, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें ये आइडिया मस्त लग सकता है. अब इन्हें ही ले लीजिए, जिन्हें न सिर्फ़ मीठी मैगी पसंद है, बल्कि उन्होंने ट्विटर पर बकायदा इसकी रेसिपी भी शेयर की थी.
Best maggi recipe pic.twitter.com/foOrc0VjoU
— Desi Gooner (@Sahil_Adhikaari) September 12, 2019
जिन लोगों को लगता है कि मीठी मैगी की ये रेसिपी अजीब है, उन्हें बता दें कि ऐसे भतेरे लोग पड़े हैं, जिनके फ़ूड कॉम्बिनेशन की च्वाइस बेहद निराली है, कुछ तो शायद आपने भी आज़माए हों.
1.कढ़ी के साथ नूडल्स
कुछ को कढ़ी तो कुछ को नूडल्स पसंद आते हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें दोनों ही ग़ज़ब लगते हैं. तो फिर काहे नहीं दोनों को मिला के ही हौक लें. जी, लोग ऐसा करते भी हैं और उन्हें इसका टेस्ट क़यामत तक अच्छा लगता है.
2. रोटी के साथ ग़ुलाब जामुन
आइस्क्रीम के साथ ग़ुलाब जामुन चापने वालों के बारे में तो शायद आपने सुना हो, लेकिन रोटी के साथ? शायद नहीं. लेकिन यकीन मानिए ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके लिए रोटी के साथ स्वीट डिश खाना बेहद कॉमन बात है, यहां तक कि पूड़ी के साथ भी इसे लोग खाते हैं.
3. चॉकलेट सॉस के साथ ढोकला
गुजरातियों को मीठा पसंद है, ये हमें जेठा भाई पहले ही समझा चुके हैं. तो फिर कुछ मीठा काहे, बहुत हई मीठा क्यों न हो जाए? कैडबरी की उधारी थोड़ी खाए हैं. बाकी ढोकले के साथ चॉकलेट सॉस का मज़ा जन्नती फ़ील देता है. ऐसा इसे खाने वालों का मानना है.
4. पानी में डुबोकर बिस्किट खाना
चाय-कॉफ़ी में डुबोकर बिस्किट खाना आम बात है, लेकिन क्या कभी आपने पानी में डुबोकर ट्राई किया है. शायद किया ही होगा. ये कॉमन सी चीज़ है, लेकिन अगर नहीं किया तो करना चाहिए. अजीब सा सोंधा टेस्ट आता है.
5. चाय में आलू भुजिया
ये तो मतलब, ऐसी बात है जो शायद हर घर में शाम की बैठक में होती ही हो. चाय-भुजिया मने रिंकी-पिंकी टाइप बहनें लगने लगी हैं. हालांकि, अगर चाय के कप में इसे डालकर पिया जाए तब कुछ मामला डिफ़रेंट है और ऐसे लोग हैं भी जिन्हें यही करने में मज़ा आता है.
6. शहद के साथ पिज्जा
देखो ट्राई करने से पहले ही गरियाना मत शुरू करो. कम से कम एक बार तो चख के देखो. हां, बस ये ध्यान रखना पूरे पिज्जा पर शहद न उड़ेल देना, एक ही स्लाइस पर लगाना.
7. ऑरेंज जूस के साथ क्रीम बिस्किट
ये पानी में डुबोकर खाने जैसा ही है, बस जूस के साथ फ़र्क ये ही होगा कि आपको और खट्टा-मीठा टेस्ट आएगा.
8. न्यूटेला डोसा
अब देखो Nutella तो भई किसी भी चीज़ के साथ खाओगे, तो मज़ा आएगी ही. कुछ लोगों को तो Nutella इत्ता पसंद है कि उन्हें भी नसेड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाना चाहिए. बाकी न्यूटेला डोसा यकीनन ट्राई करने लायक है.
9. फ़्राइस के साथ आइस्क्रीम
ये दोनों ही लोगों को बेहद पसंद होते हैं. मगर साथ में ये क्या कमाल करते हैं, वो इन्हें खाने वाला ही बखूबी बता सकता है. दोनों का कॉम्बिनेशन थोड़ा अजीब भले ही लगे लेकिन फिर भी ये पॉपुलर है.
10. चावल के साथ कैचप
जिन लोगों को कैचप बहुत पसंद है, उन्हें तो ये पसंद आएगा. लेकिन बाकी लोगों के लिए मामला थोड़ा अजीब है. अब ये अच्छा है या बुरा, ये तो आपको तब ही पता चलेगा जब आप ट्राई करेंगे.
11. चॉकलेट सॉस के साथ चिप्स
ये तो सुनने भी अच्छा लगा रहा है. नमकीन और मीठा एक साथ जिन्हें खाना पसंद हो, उनके लिए ये बढ़िया है. बाकी जिन्हें ये कॉम्बिनेश समझ न आए तो कोई नहीं यार, एक बार ट्राई तो करों. क्या पता मौज आ जाए.
Image Sources: Indiatimes