हम पैरों के नीचे जन्नत का वादा तो नहीं करते, लेकिन जन्नत की फोटोकॉपी ज़रूर दिख सकती है उत्तरी इटली के इस होटल में. इटली के स्वायत्त प्रांत South Tyrol में बना ‘Alpin Panorama Hotel Hubertus’ सुबह-शाम अपनी नज़रें, खूबसूरत Dolomites पहाड़ों से मिलाता है.
ये नज़ारा तो बेहद खूबसूरत है ही, लेकिन हमने वादा पैरों के नीचे जन्नत का किया है. इटली की मशहूर आर्किटेक्चर कंपनी NOA ने इस होटल का स्वीमिंग पूल इत्मिनान से तराशा है. इस 25 मीटर लम्बे स्वीमिंग पूल का 17 मीटर हिस्सा हवा में पेड़ के कई तनों के सहारे टिका है. इस पूल के बीच में शीशे का बेस है, जिस पर खड़ा होना अपने आप में ही हवा में तैरने सा अनुभव देता है. सामने खूबसूरत पहाड़ियों का नज़ारा और हवा में आप, इसे जन्नत नहीं तो क्या कहेंगे आप?
सुबह उठते ही अगर ये नज़ारे मुक़र्रर हों, तो कौन बिस्तर पर रहना चाहेगा.

कुछ अद्भुत और कल्पना से परे बनने की तैयारी में है.

कुछ न कहो, बस महसूस करो इस जन्नत को.

यहां से सब कुछ इतना शांत और अलौकिक लगता है.

जन्नत ख़ुद को हमेशा से नज़रंदाज़ करती आई है, उसे पता नहीं वो कितनी लाजवाब है.

यहां बैठ कर दुनिया में किसी चीज़ की कमी नहीं लगेगी.

ये बादल ऐसे ही यहां मंडराते रहते हैं, या इनका कोई मकसद है?

ज़मीन स लेकर आसमां तक तराशी कुदरत की ये नक्काशी.

Article Source- Dezeen