Styling Tips To Wear Baggy Pants For Men: क्या आप भी स्किनी जीन्स या नॉर्मल जीन्स पहन कर बोर हो गए हैं. बोर होने की ज़रूरत नहीं है मार्केट में एक और तरह की जीन्स ट्रेंड में है. इन्हें पहनकर भी आपकी जीन्स को पहनने की इच्छा पूरी हो सकती है.

baggy pants men
ltwebstatic

इन्हें Baggy Pants या बैगी जीन्स कहा जाता है. ये टाइट-फ़िटिंग और अनब्रीथेबल जीन्स के चलन को तोड़कर आपको अलहदा लुक देने में मदद करेंगी.  इन्हें कैसे स्टाइल करना है चलिए आज हम आपको बताते हैं. 

Styling Tips To Wear Baggy Pants

ये भी पढ़ें: Interview Dress For Mens: जॉब इंटरव्यू के लिए पहने इस तरह के कपड़े, इंप्रेशन जमेगा पूरा

1. ओवरसाइज़्ड अपर हाफ़ के साथ (With Oversized Upper Half)

oversized hoodie
ASOS

टाइट-फिटिंग टी-शर्ट की जगह पर आप इनके साथ ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट पहने. कोशिश करें कि ये अपर हाफ़ एक साइज़ ही बड़ा हो. आप ओवरसाइज़्ड हुडी के साथ भी इन्हें आसानी से कैरी कर सकते हैं. 

2. बैगी पैंट के साथ बड़े और चंकी शूज पहने (Wear Big And Chunky Shoes With Baggy Pants)

big and chunky shoes with baggy pants
boohooamplience

चंकी शूज के साथ बैगी पैंट काफ़ी कूल दिखती हैं. ये आपको बोल्ड और डैशिंग लुक देंगी. इनके साथ बैगी पैंट पहने के बाद आपको 90s की Vibe आएगी. वैसे सच कहें तो बैगी जीन्स पर इस प्रकार के शू ही अच्छे लगते हैं. 

ये भी पढ़ें: Perfect Belts For Men: कैसे चुनें परफ़ेक्ट बेल्ट, उसकी लंबाई से लेकर कलर तक जानिए सब यहां

3. बोल्ड चेन्स (Bold Chains)

bold chains
sdlcdn

मेन्स में बोल्ड चेन्स पहने का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है. इनको आप बैगी जीन्स के साथ भी पहन सकते हैं. अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए आप बड़ी रिंग और चेन्स का प्रयोग कर सकते हैं. जैसे पंजाबी गानों में दिखाया जाता है. 

4. बॉम्बर जैकेट के साथ (With Bomber Jackets)

bomber jackets men
myntassets

सर्दियों के मौसम में आप इनको बॉम्बर जैकेट के साथ भी पहन सकते हैं. बॉम्बर जैकेट मेन्स पर खूब जंचती है. इन्हें बैगी पैंट्स के साथ कैरी करने वो और भी बड़े और बोल्ड दिख सकते हैं. बस एक शर्त है आपको जैकेट की चैन ओपन ही रखनी होगी.

5. बटन-डाउन शर्ट और बैगी पैंट्स (Button-Down Shirt And Baggy Pants)

button-down shirts
scene7

बैगी पैंट के आप आंखें मूंदकर बटन-डाउन शर्ट को पहन सकते हैं. ये आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करती है. इन्हें पहनने के बाद आपको बहुत सारे कॉम्पलिमेंट्स भी मिलते हैं. आपके फ़ैशन सेंस की लोग दाद देंगे अगर आपने इन दोनों को पेयर कर लिया. 

6. ओवरसाइज़्ड बेसिक टी-शर्ट (Oversized Basic T-shirt)

No-brainer oversized basic T-shirt
boohoo

एक बैगी टी-शर्ट का मतलब ये नहीं है कि इससे आपके पूरे हाथ ढके होने चाहिए, हाफ़ टी-शर्ट भी इसमें काउंट होती है. इन्हें आप बैगी पैंट्स के साथ पहन कूल दिख सकते हैं. ये आपको मॉर्डन और ट्रेंडी दिखने में हेल्प करेंगी. 

7. ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट्स (Oversized Sweatshirts)

oversized sweatshirts
tatacliq

बैगी पैंट्स के साथ ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट्स पहने. इनको पहने के बाद आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. इसके लिए आपको नए स्वेटशर्ट ख़रीदने की भी ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि अधिकतर लोगों के पास ये होती हैं. बस इन्हें चुनते समय कलर का ध्यान रखें. 

तो देर किस बात की, आज ही बैगी पैंट्स को अपने वार्डरोब का हिस्सा बना लीजिए.