जब भारत के पसंदीदा नाश्तों की बात हुई तो समोसा, कचौड़ी और पोहे सबको पीछे छोड़ डोसा आगे निकल गया. आॅनलाइन फ़ूड डिलीवरी सर्विस Swiggy ने भारत के आठ शहरों के 12,000 से अधिक रेस्तरां का सर्वे किया. सर्वे में पाया गया कि लोग आॅनलाइन नाश्ता आॅर्डर करने के वक़्त पहले डोसा चुनते हैं और अगर वो नहीं मिलता, तो बाद में पोहे और परांठे जैसे व्यंजन देखते हैं.

सबसे ज़्यादा आॅनलाइन नाश्ता बेंगलुरु में आॅर्डर किया जाता है, जहां मसाला डोसा, फिर इडली-वडा और इसके बाद पोहा आॅर्डर किया जाता है. इसके अलावा दिल्ली वाले छोले-भटूरे, मुम्बई वाले बन मस्का और पुणे के लोग सबूदाने की खिचड़ी पसंद करते हैं.

Swiggy के मार्केटिंग उपाध्यक्ष, Srivats T S के मुताबिक, लोग व्यस्त जीवन की वजह से नाश्ते तैयार नहीं कर पाते, इसलिए उसे आॅनलाइन आॅर्डर करते हैं. सर्वे में पाया गया है कि हफ़्ते के अंत में सबसे ज़्यादा आॅर्डर किए जाते हैं.

वैसे साउथ में डोसा आॅर्डर करने की एक वजह ये भी हो सकती है, कि वहां रहने वाले उत्तर भारतीयों को उसमें दाल और चावल दोनों का मज़ा मिल जाता है.

दूसरा इससे सस्ता और क्या मिलेगा!