How India Swiggyd 2023: साल 2023 का आख़िरी महीना ख़त्म होने की कगार पर है. ऐसे में हम आपके लिए सालभर का लेखा-जोखा लेकर आये है. भारत में पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड आर्डर करने का ट्रेंड काफ़ी बढ़ गया है. साल 2023 में भी लोगों ने जमकर ऑनलाइन खाना मंगवाया. इस साल ऑनलाइन फूड डिलीवरी की डिमांड काफ़ी रही. इसीलिए आज हम आपको इस साल स्विगी (Swiggy) पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर होने वाली डिशेज़ के बारे में बताने जा रहे हैं.

moneycontrol

दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने हाल ही में अपने इस साल के आंकड़े जारी किये थे आंकड़ों के मुताबिक़, इस साल ग्राहकों ने जो डिश सबसे ज़्यादा ऑर्डर की है वो बिरयानी, रसगुल्ला या गुलाब जामुन नहीं, बल्कि ऐसी डिश है, जिसके बारे अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल था.

स्विगी ने अपनी सालाना रिपोर्ट How India Swiggyd 2023 में ऑर्डर वॉल्यूम को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं.

scroll

रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल सबसे ज़्यादा ऑर्डर दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद के यूज़र्स अकाउंट से थे. इस दौरान मुंबई के एक शख्स ने इस साल 42.3 लाख का खाना आर्डर किया, तो वहीं हैदराबाद के एक ग्राहक ने इडली पर 6 लाख रुपये खर्च कर दिए. चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक ही बार में 70 प्लेट बिरयानी का ऑर्डर दे डाला था. इस साल झांसी से केवल 269 आइटम का ऑर्डर दिया गया था. वहीं भुवनेश्वर में एक ही दिन में 207 पिज्जा के ऑर्डर हुए थे.

youtube

बिरयानी 8वें साल भी फ़ेवरेट डिश

रिपोर्ट के मुताबिक, बिरयानी ने इस साल भी बाजी मारी है. स्विगी पर बिरयानी इस साल एक बार फिर सबसे ज़्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश है. बिरयानी ने लगातार 8वें साल भी सबसे ज़्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश के रूप में चार्ट में टॉप नंबर हासिल किया. साल 2023 में हर सेकंड 2.5 बिरयानी का ऑर्डर की गई. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी को हर मिनट 250 से ज़्यादा बिरयानी के ऑर्डर मिल रहे थे.

tripadvisor

2023 की सबसे ज़्यादा ऑर्डर की गई डिश

साल 2023 में जो डिश सबसे ज़्यादा ऑर्डर की गई वो चॉकलेट केक था, जिसके स्विगी को 8.5 मिलियन ऑर्डर मिले. वेलेंटाइन डे के मौके पर हर मिनट 271 केक ऑर्डर किए गए. इस दौरान नागपुर के एक कस्टमर ने एक ही दिन में 92 केक का ऑर्डर दिया. इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान 7.7 मिलियन से अधिक ऑर्डर के साथ गुलाब-जामुन ने सभी मिठाईयों को पीछे छोड़ दिया. वहीं गरबा और नवरात्रि के दौरान ‘मसाला डोसा’ शाकाहारी ऑर्डरों में टॉप पर रहा.

moneycontrol

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ख़ूब बिके ‘कंडोम’

14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी से लोगों ने जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की. इस दौरान महज कुछ ही घंटों में स्विगी के ग्रोसरी प्लेटफॉर्म्स ‘स्विगी इंस्टमार्ट’ से लोगों ने 3560 कंडोम आर्डर कर डाले थे. इस पर स्विगी ने ट्वीट कर लिखा था- आज कुछ खिलाड़ी ग्राउंड पर तो कुछ स्टेडियम के बाहर भी खेल रहे हैं.