बढ़ती उम्र के साथ-साथ महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं. इनमें से एक है ब्रेस्ट में बदलाव आना. कभी-कभी ब्रेस्ट में दर्द भी होता है, लेकिन जब ये दर्द सामान्य से ज़्यादा होने लगे, तो ग़ौर करने वाली बात है. तब आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. क्योंकि पिछले कुछ समय से महिलाओं में Breast Cancer की शिकायत ज़्यादा बढ़ रही हैं.
ये रहे वो कारण:
1. Breast Cancer होने की संभावना 40 की उम्र के बाद बढ़ जाती है.
लक्षण:
1. पीरियड्स में हैवी फ़्लो होना
ऐसा जेनेटिक या बहुत ज्यादा वर्कआउट करने से हो सकता है. या फिर यूट्रस मायोमा, एंडोमेट्रोसिस थायरॉइड डिसफ़ंक्शन के कारण हो सकता है. अगर यह केवल जेनेटिक है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. अगर आपको 7 दिन से ज़्यादा पीरियड्स हो रहे हैं और ब्लीडिंग ब्राइट रेड है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
2. मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग
मेनोपॉज के बाद बहुत सी महिलाएं ब्लड आने की शिकायत करती हैं. ये खून यूट्रस कैंसर, गर्भाशय, मायोमा, और अन्य ख़तरनाक बीमारियों का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
3. शरीर के किसी भी हिस्से पर बाल उगना
शरीर पर बालों का बढ़ना हार्मोन में बदलाव के कारण होता है. इससे Breast Cancer और एंडोमेट्रियल रोग होने का जोखिम हो सकता है. इस मामले में आपको तुरंत एंडोक्राइनोलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए.
4. अचानक वज़न कम होना
अगर आपका वज़न कम हो रहा है, तो आपको ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है. कभी-कभी ये क्रोनिक डिज़ीज़, टाइप 2 डायबिटीज़ या कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर पिछले 6-12 महीनों में आपका वज़न 10-15 पाउंड कम हो गया है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
ऐसे करें बचाव
1. आपको ख़ुद हर महीने Breast की जांच करनी चाहिए कहीं कोई गांठ तो नहीं.
आपकी सेहत आपके हाथों में है इसलिए इससे खिलवाड़ न करें, बल्कि अपना ध्यान रखें.