ऊंची इमारतों के शहर दुबई में टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए एक और नायाब इमारत बनाई गई है. सोमवार को दुबई में दुनिया का सबसे ऊंचा होटल Gevora Open हुआ.
दुबई में विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज ख़लीफ़ा है, जिसकी लंबाई 828 मीटर है. Gevora होटल ने भी एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. 75 स्टोरी के इस होटल की लंबाई 356 मीटर है. ये लंदन के Big Ben से तीन गुना और पेरिस के Eiffel Tower से 56 मीटर ज़्यादा लंबा है.
होटल के Entrance पर सोने और चांदी से Coat कर के Revolving Doors लगाये गये हैं. इस होटल में कुल 528 कमरे हैं, लेकिन कमरों में रहने का किराया देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं.
होटल की छत से शहर का बहुत सही नज़ारा दिखाई देता है.
मेहमानों के Happy Stay के लिए होटल में Pools, Jacuzzi, Health Club और Luxury Spa भी हैं.
कभी-कभी तो यक़ीन नहीं होता कि रेत से घिरे एक शहर में इतना विकास भी हो सकता है!