चंडीगढ़, भारत के सबसे साफ़-सुथरे और ख़ूबसूरत शहरों में से एक है. जो लोग इस शहर के रहने वाले हैं या फिर अकसर यहां घूमने-फिरने जाते रहते हैं, उन्हें इस शहर की ख़ासियत के बारे में बहुत कुछ पता होगा, पर शायद ये पता नहीं होगा कि यहां कुछ बेहतरीन जगहें ऐसी भी हैं, जहां खाना-खाने के लिये आपकी पॉकेट में सिर्फ़ 100 रुपये होने चाहिये. 

अगर जेब में 50-100 रुपये पड़े हैं, तो खाने-पीने की ये जगहें आपको निराश नहीं करेंगी: 

1. कृष्णा चाट 

शहर के मध्य में स्थित ये शॉप अपनी बेहतरीन और लजवाब सेवा के लिये जानी जाती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस दुकान में आपको हर समय भीड़ लगी दिखाई देगी. कृष्णा चाट भण्डार अपनी टिक्की चाट, पापड़ी चाट और दही भल्ले के लिये फ़ेमस है. अलग-अलग तरह की चटनी के साथ ये चीज़ें आपका मन ख़ुश कर देंगी.


पता- Booth 50, Sector 34 C, Sector 34, Chandigarh   

2. हाईवे स्वीट्स  

अगर आप यहां जाते हैं, तो समोसा चाट, लस्सी और गोलगप्पे ज़रूर Try करियेगा. अगर एक बार यहां की ये तीनों चीज़ें खा लीं, दोबारा ख़ुद को हाईवे स्वीट्स पर जाये बिन रोक नहीं पायेंगे. कमाल की बात ये है कि इतना सब कुछ आपको सिर्फ़ 100 रुपये में मिल जाएगा. 


पता: 368, Sector 32 D, Sector 32, Chandigarh 

3. क्लासिक-44 

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्लासिक-44 की शुरूआत एक छोटी सी बेकरी शॉप के रूप में हुई थी, लेकिन अब शहर भर में इसके 8 आउटलेट खुल चुके हैं. क्लासिक-44 जाओ, तो Paneer Spiral, Mushroom Spiral और Rum Ball ज़रूर खाना, मज़ा आ जायेगा. 


पता- 414, 44D, Sector 44D, Chandigarh   

4. इटिंग हाउस  

अगर आपको लंबी लाइन में लग खाना लेने से परहेज नहीं है, तो इस इटिंग हाउस में आपका स्वागत है. इसके साथ ही मक्खन मारके मसालेदार पकवान की पहली बाइट ही सारी थकान दूर कर देती है और लाइन में लगना वेस्ट नहीं जाता.


पता- Booth no 50, Sector 22-D, Chandigarh  

5. ब्रदर्स अमृतसरी कुल्चा हब 

अगर आप चंडीगढ़ में हैं, तो फिर आपको आपने दिन की शुरूआत ब्रदर्स अमृतसरी कुल्चा हब जाकर ट्रेडिशन पंजाबी खाने से ही करनी चाहिये. ब्रदर्स अमृतसरी कुल्चा हब का Chur Chur Kulcha और Aaloo Kulcha काफ़ी फ़ेमस है, जिसकी ख़ुशबूभर ही मन ख़ुश कर देती है. 


पता- Booth 106-107, Sector 9 C, Sector 9, Chandigarh 

6. गर्ग चाट 

गर्ग चाट की लोकप्रियता का ये आलम है कि यहां शाम के वक़्त खड़े होने के लिये जगह मिलना काफ़ी मुश्किल है. इस दुकान में चाट पुदीना और इमली की चटनी के साथ टिक्की सर्व की जाती है, जो खट्टा-मिट्ठा दोनों स्वाद देती हैं.


पता- Booth 34, Sector 23, Chandigarh   

7. राजू चाइनीज़ फ़ास्ट फ़ूड  

चंडीगढ़ स्थित ये शॉप कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच काफ़ी फ़ेमस है. राजू चाइनीज़ फ़ास्ट फ़ूड उन लोगों के लिये है, जो कम पैसों में अच्छे खाने की लालसा रखते हैं. 


पता- Booth No. 225, Patel Market, Sector 15D, Chandigarh 

8. उत्तम बेकरी और रेस्टोरेंट 

अगर 100 रुपये से कम में इंग्लिश ब्रेकफ़ास्ट करना चाहते हैं, तो उत्तम बेकरी और रेस्टोरेंट से अच्छी जगह कोई नहीं. यहां पर अच्छे से अच्छे फ़ूड के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे. 


SCO 62, Sector 46, Chandigarh

9. मुस्कान जूस बार 

मुस्कान जूस बार में आपको तरह-तरह के Shakes और Juices मिल जाएंगे.


पता- Rehri Market, Phase 4, Sector 59, Sahibzada Ajit सिन   

10. Stu- C, Panjab University 

इस लिस्ट में Stu- C का नाम न हो ऐसा नामुकिन है. ये जगह स्टूडेंट्स की जान है, यहां के राजमा, कढ़ी चावल और कोल्ड कॉफ़ी सबको ख़ूब पसंद आते हैं. 


पता- Panjab University, Sector 14, Chandigarh  

100 रुपये जनाब, सिर्फ़ 100 रुपये!