राजस्थान का जब भी ज़िक्र हो हमारे दिमाग़ में सुनहरी रेत, रंग-बिरंगे कपड़े पहने लोग, फ़ोक डांस, ऊंट और बहुत से चित्र उभर आते हैं. यहां की राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है. यहां के शानदार महल और विशाल क़िले शाही राजपूताना विरासत को समेटे हुए हैं. इन महलों की ख़ूबसूरती देखकर आपको हमारे देश के राजाओं के राजसी ठाट-बाट का पता चलेगा.

जयपुर के आस-पास ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां प्रकृति तो मेहरबान है ही, साथ ही इंसानों ने भी ख़ूबसूरत क़िले, महल, मंदिर और दुर्ग बनाकर इन जगहों को घूमने के लिहाज़ से ख़ास बना दिया है. यहां लगने वाले विश्वप्रसिद्ध मेले भी हज़ारों विदेशियों को आकर्षित करते हैं.

तो आइये हम आपको बताते हैं रॉयल राजस्थान में जयपुर के आस-पास ऐसी जगहें, जहां आप एक दिन की छुट्टी में भी जा सकते हैं. 

1. अजमेर, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 130 Km.

tourmet

अजमेर शहर अरावली की पहाड़ियों के बीच तारागढ़ नाम की पहाड़ी के आस-पास फैला हुआ है. ये शहर धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों नज़रिये से महत्वपूर्ण है. ये शहर ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए प्रसिद्ध है. इस दरगाह शरीफ़ में हर संप्रदाय के हजारों लोग रोज़ दुआ मांगते हैं. यहां के सालाना उर्स में विश्व भर से लाखों लोग इकट्ठा होते हैं. पवित्र दरगाह के अलावा यहां पर अढ़ाई दिन का झोपड़ा, आना सागर झील, फाय सागर, तारागढ़ का क़िला, नसियां मंदिर और राजकीय संग्रहालय भी देख सकते हैं.

2. सरिस्का, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 110 Km.

indianholiday

सरिस्का राजस्थान के अलवर ज़िले में है, जो यहां के Wild Life Park के लिए जाना जाता है. जंगल सफ़ारी के शौक़ीनों के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां आप टाइगर, लकड़बग्घा, सांभर, गोल्डन सियार आदि जानवरों के साथ ढेर सारे पक्षी भी देख सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आप नीलकंठ मंदिर, भर्तहरि मंदिर, Siliserh झील, जय समंद झील आदि भी घूम सकते हैं.

3. पुष्कर, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 140 Km

thetravelkart

पुष्कर राजस्थान का प्राचीन शहर है, जिसे लोग तीर्थराज भी कहते हैं. विश्व में अकेले इसी जगह ब्रह्मा जी का मंदिर है. इसके अलावा यहां का ऊंट मेला भी विश्व प्रसिद्ध है. पुष्कर की झील अपने 52 घाटों के लिए जानी जाती है, जिसके आस-पास 500 के लगभग मंदिर हैं. यहां ऊंट की सवारी और मेला देखने के लिए हर साल लाखों विदेशी आते हैं.

4. अलवर, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 150 Km.

rajasthantourism

राजस्थान के सबसे ख़ूबसूरत ज़िलों में शुमार अलवर में ढेर सारी ऐतिहासिक इमारतें, बग़ीचे, किले, झील और मंदिर हैं. यहां मूसी महारानी की छतरी, फतहगंज का गुम्बद, पुर्जन विहार, कंपनी बाग़, सिटी पैलेस, विनय विलास महल, विजय मंदिर महल और म्यूज़ियम घूम सकते हैं. इसके अलावा यहां दो जैन मंदिर भी प्रसिद्ध हैं.

5. रणथम्भौर, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 160 Km.

beautifulindia

रणथम्भौर राजस्थान के सवाई माधो सिंह ज़िले में है. यहां का नेशनल पार्क उत्तर भारत के सबसे बड़े Wild Life Parks में गिना जाता है. ये पार्क रॉयल बंगाल टाइगर के लिए प्रसिद्ध है. Adventure के शौक़ीन यहां जीप सफ़ारी का मज़ा ले सकते हैं. इसके अलावा यहां आप रणथम्भौर का क़िला, त्रिनेत्र गणेश मंदिर, सुरवाल झील, काचिदा घाटी, राज बाग़ खंडहर, पदम झील, जोगी महल आदि जगहें भी घूम सकते हैं.

6. मंडावा, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 168 Km.

absoluteindianlocation

राजस्थान के झुनझुनू ज़िले में स्थित मंडावा को आपने देखा ज़रूर है, भले आपको पता न हो. हाल में आई ‘PK’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘लव आजकल’, ‘हाफ़ गर्लफ्रैंड’, ‘मिर्ज़या’, ‘ए दिल है मुश्किल’ के अलावा ढेर सारी हिंदी फ़िल्मों और TV Serials की शूटिंग इसी जगह हुई थी. ये ख़ूबसूरत जगह क़िले और हवेलियों के लिए जानी जाती है. यहां आप मुरमुरिया हवेली, गुलाब राय लडिया हवेली, झुनझुन वाला हवेली, गोयनका छतरी, मंडावा क़िला, ठाकुर जी मंदिर आदि देख सकते हैं.

7.भरतपुर, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 184 Km.

imonholidays

भरतपुर को प्रवासी पक्षियों की नगरी कहा जाता है. यहां का केवलादेव नेशनल पार्क पक्षियों के शौक़ीनों के लिए अच्छी जगह है. यहां लगभग 400 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. भारत के कई भागों के अलावा यहां यूरोप, साइबेरिया, चीन, तिब्बत आदि देशों से भी पक्षी आते हैं. इसके अलावा यहां आप लोहागढ़ क़िला, डीग का क़िला, गंगा महारानी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर आदि देख सकते हैं.

8. मथुरा, उत्तरप्रदेश

जयपुर से दूरी- 220 Km.

indiatvnews

भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा कलात्मक नगर होने के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर भी है. धार्मिक लोगों के घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां आप कृष्ण जन्मभूमि, विश्राम घाट, जामा मस्जिद, द्वारकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, कांच का मंदिर, निधिवन, पोटारा कुंड, टेढ़े खम्भों का मंदिर आदि घूम सकते हैं.

9. कोटा, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 250 Km.

rajasthan

कोटा पूरे भारत में बड़े कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन इस शहर में इसके अलावा भी बहुत कुछ है, जहां आप घूम सकते हैं. यहां जगमंदिर महल, राव माधो सिंह म्यूज़ियम, राणा प्रताप सागर डैम, किशोर सागर, चम्बल गार्डन, कोटा गढ़ या सिटी महल, गैपर नाथ का झरना आदि देख सकते हैं.

10. चित्तौड़गढ़, राजस्थान

जयपुर से दूरी- 300 Km.

thewanderer

चित्तौड़गढ़ अपने महलों, क़िलों, इमारतों और खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है. चित्तौड़गढ़ का क़िला 180 मीटर ऊंची एक पहाड़ी पर स्थित है. यहां राणा कुम्भा महल, कुम्भ श्याम मंदिर, विक्ट्री टॉवर, मीराबाई मंदिर, कालिका माता मंदिर, टॉवर ऑफ़ फ़ेम, पद्मिनी का महल, चित्तौड़गढ़ संग्रहालय, जयमल और पत्ता महल आदि घूम सकते हैं. 

तो जयपुर वालों! जब इतनी ख़ूबसूरत जगहें आपके ही राज्य में हैं, तो और कहीं क्यों जाना. बनाइए इस वीकेंड का प्लान और देखिये कितना समृद्ध है आपका राजस्थान.