क्या आपने कभी नोटिस किया है कि कार के Windshields में मौजूद काले Dots की क्या प्रासंगिकता है और इनकी क्या अहमियत होती है? ये Dots केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि इनका इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण कारण के लिए होता है.
दरअसल कारों में मौजूद Ceramic Paint को Frit कहा जाता है. ये Frit विंडशील्ड के किनारों पर स्थित होते हैं, जिनकी मदद से विंडशील्ड को अपनी जगह टिकने में मदद मिलती है.

Windshield को बनाने की प्रक्रिया के दौरान ग्लास को गर्म किया जाता है और Oven में इसके आकार को निर्धारित किया जाता है, वही Frit गर्म होने के बाद फैलने लगता है.

इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि जब गर्मी की वजह से ग्लास फैलने लगता है तो ये डॉट्स इसे जोड़े रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये ग्लू की सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से भी रक्षा करते हैं.
अगली बार आप इन छोटे Dots को छोटा समझकर दरकिनार मत कीजिएगा.