Leader बनने का मौक़ा हर किसी को नहीं मिलता. इसलिये जो लीडर बनते हैं उनमें कुछ न कुछ ख़ास होता है. लीडर यानि बॉस का उठने-बैठने और बातचीत करने का स्टाइल दूसरों से काफ़ी अलग होता है. वो कम पर वज़न वाली चीज़ें बोलते हैं. सीधे शब्दों में कहें, तो उनकी पूरी Personality ही अलग होती है. हांलाकि, लीडर को इन सबके अलावा भी कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि एक छोटी सी ग़लती आपकी लीडरशिप पर सवाल उठा सकती है. 

अगर आप किसी टीम या कंपनी के लीडर हैं, तो ये ग़लतियां करने से बचिएगा: 

1. बिना प्रेस किये हुए कपड़े पहन कर ऑफ़िस के लिये न निकलें. एक लीडर पर Wrinkled वाले कपड़े बिल्कुल शोभा नहीं देते. 

manhattanresources

2. कुछ लीडर्स सोचते हैं कि कुछ भी पहन जाओ क्या फ़र्क पड़ता है. इसलिये वो वर्कआउट लुक में भी ऑफ़िस आ जाते हैं, पर ये ग़लत है. 

freeconference

3. कुछ लोग लुक के साथ Experiment करने के चक्कर ज़्यादा ही मिक्स-मैच कर लेते हैं. ध्यान रहे कि ऐसा कुछ न पहने, जिससे उठने-बैठने में परेशानी हो. 

corporatemonks

4. Boss के रूप Flip-Flops आपकी Personality पर अच्छे नहीं लगते. 

monster

5. बतौर लीडर हर वक़्त कोई न कोई आपके पास आता-जाता रहता है. इसलिये कोई ऐसा Perfume या Scent न लगायें, जो बहुत Strong हो. 

livechatinc

6. अगर आप चाहते हैं कि बतौर लीडर लोग आपको सुनें, तो ढीले-ढाले कपड़ों के बजाये फ़ीटिंग के कपड़े पहने. 

clubfactory

7. कपड़े बहुत ज़्यादा टाइट भी नहीं पहनने हैं. 

ashleyweston

लीडर लोग इन बातों का ख़ास ध्यान रखें, व्यक्तित्व में चार चांद लग जायेंगे. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने हैं, तो जल्दी से ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.