जब भी भारत में घूमने की बात होती है, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि ज़हन में नैनीताल का नाम न आए. ‘झीलों का शहर’ कहे जाने वाले नैनीताल में घूमने की बेशुमार जगहें हैं, लेकिन इसके आस-पास की जगहें भी बेहद ख़ूबसूरत हैं. अगर आप नैनीताल के रहने वाले हैं या यहां घूमने के लिए आए हैं, तो इसके आस-पास के पर्यटन स्थल जाना न भूलें. इन जगहों पर घूमने के लिए आपको बहुत ज़्यादा प्लानिंग करने की ज़रूरत भी नहीं है. आप एक-दो दिन की छुट्टी में या वीकेंड पर भी यहां आराम से घूम सकते हैं.
1. रामगढ़

दूरी- 36 किलोमीटर, समय- 1.5 घंटे
रामगढ़, उत्तराखंड का तेजी से उभरता हुआ पर्यटन स्थल है. यहां से हिमालय की एक अलग ही ख़ूबसूरती देखने को मिलती है. अगर किसी को प्रकृति की शान्ति पसंद है, तो उसे यहां ज़रूर आना चाहिए. यहां साल में कभी भी घूमने के लिए जाया जा सकता हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

ट्रैकिंग, Bird Watching, Jungle Walk, योग.
मशहूर पर्यटन स्थल

नथुआखान, भीमताल, नौकुचियाताल.
2. मुक्तेश्वर

दूरी- 47 किलोमीटर, समय- 2 घंटे
कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा मुक्तेश्वर, उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां साल में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन सबसे सही समय मार्च से जून और अक्टूबर से नवंबर तक है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

ट्रैकिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग, Rock Climbing, Rappeling, Sun Rise Point.
मशहूर पर्यटन स्थल

चौथी की जाली, Bhalu Gaad Waterfalls, मुक्तेश्वर धाम, Indian Veterinary Research Institute, Choco-House Chocolatiers.
3. रानीखेत

दूरी- 56 किलोमीटर, समय- 2 घंटे
पहाड़ की गोद में बसा रानीखेत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां से हिमालय की ख़ूबसूरत चोटियों का शानदार नज़ारा दिखाई देता है. देवदार के घने जंगल आपको अपना दीवाना बना लेंगे. रानीखेत में आप पूरे साल कभी भी आ सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

कैंपिंग, राफ़्टिंग, बोटिंग, Nature Walk, गोल्फ़, फ़िशिंग.
मशहूर पर्यटन स्थल

गोल्फ़ कोर्स, चौबटिया गार्डेन, भालू डैम.
4. अल्मोड़ा

दूरी- 63 किलोमीटर, समय- 2 घंटे
अल्मोड़ा में फूलों से भरे हुए खुशबूदार पेड़, नर्म मुलायम घास और दूर-दूर तक फैले बर्फ़ के पहाड़ हैं. इसे उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का सांस्कृतिक हृदय माना जाता है. अल्मोड़ा गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

ट्रैकिंग, Sun Set Point, Jungle Walk, Bird Watching, Mountain Biking.
मशहूर पर्यटन स्थल

Zero Point, नंदा देवी मंदिर, मरतोला, Deer Park, गोविंद बल्लभ पंत म्यूज़ियम.
5. बिनसर

दूरी- 86 किलोमीटर, समय- 3 घंटे
बिनसर एक पर्यटन स्थल के रूप में काफी लोकप्रिय है. भगवान शिव को बिनसर देव के नाम से भी जाना जाता है और उन्हीं के नाम पर इस जगह का नाम रखा गया है. वैसे तो यहां पूरे साल घूम सकते हैं, लेकिन सर्दियों में घूमना ज़्यादा अच्छा होगा.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

ट्रैकिंग, जंगल सफ़ारी, Bird Watching, Sun Set Point.
मशहूर पर्यटन स्थल

Binsar Sanctuary Museum, Binsar Zero Point, बिनेश्वर महादेव मंदिर, परियदेव पशन, गोलू देवता मंदिर.
6. जागेश्वर

दूरी- 97 किलोमीटर, समय- 3.5 घंटे
जागेश्वर, उत्तराखंड में बसा एक छोटा सा पहाड़ी क़स्बा है, जो खूबसूरती, शांति और आस्था से भरा हुआ है. यहां साल में कभी भी आया जा सकता है, क्योंकि यहां का मौसम हमेशा सुहावना बना रहता है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

कैम्पिंग, ट्रैकिंग, योग, Hiking, जंगल सफ़ारी.
मशहूर पर्यटन स्थल

Jageshwar Archaeological Museum, जागेश्वर महादेव मंदिर, दंडेश्वर मंदिर, ऐरावत गुफा, वृद्धा जागेश्वर.
7. टनकपुर

दूरी- 135 किलोमीटर, समय- 4 घंटे
टनकपुर, शारदा नदी के किनारे बसा एक छोटा और शांत शहर है. यहां से हिमालय का बहुत सुंदर नज़ारा दिखता है. टनकपुर में सर्दियों में सबसे ज़्यादा टूरिस्ट आते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

कैंपिंग, राफ़्टिंग.
मशहूर पर्यटन स्थलः

बनबसा रेंज, श्यामलाताल, पूर्णागिरी मंदिर, पुरानी जामा मस्जिद, शारदा घाट.
8. कौसानी

दूरी- 115 किलोमीटर, समय- 4 घंटे
समुद्र तल से 6075 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा कौसानी एक ख़ूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्थल है. ये शहर चीड़ के घने पेड़ों के बीच एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. नवम्बर से मार्च तक का समय यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

ट्रैकिंग, Rock Climbing, Mountain Biking, Rappelling.
मशहूर पर्यटन स्थल

Kausani Tea Estate, सुमित्रानंदन पंत म्यूज़िय़म, Rudradhari Falls, ग्वाल डैम, बैजनाथ मंदिर
9. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

दूरी- 152 किलोमीटर, समय- 4.5 घंटे
कॉर्बेट नेशनल पार्क उन वन्य जीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग है, जो प्रकृति की शांत गोद में आराम करना चाहते हैं. यह राष्ट्रीय उद्यान हिमालय की तलहटी में स्थित है और अपने हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां आप नवंबर से जून के बीच घूमने के लिए आ सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

जंगल सफ़ारी, हाथी की सवारी, फ़िशिंग.
मशहूर पर्यटन स्थल

Corbett Museum, Corbett Waterfall, Go Wild Adventure Park, ग्यान यात्रा, सीताबनी मंदिर, कोसी नदी.
10. पाताल भुवनेश्वर

दूरी- 172 किलोमीटर, समय- 6 घंटे
पाताल भुवनेश्वर अपने धार्मिक महत्व के लिए काफ़ी मशहूर है. यहां देवदार के घने जंगलों के बीच कई गुफाएं हैं और पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. यहां घूमने के लिए सही समय अप्रैल से जून और अक्टूबर से फ़रवरी है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां

Sun Set Point, जंगल सफ़ारी, Caving.
मशहूर पर्यटन स्थल

पाताल भुवनेश्वर मंदिर, बेरीनाग, पाताल भुवनेश्वर गुफा, हाट कालिका मंदिर.