प्रकृति अपनी जगह बनाना जानती है. इंसान कितनी भी कोशिश उसे धरती से मिटाने की कर ले, मगर प्रकृति अपनी दावेदारी नहीं छोड़ती. कभी दीवारों के कोनों से तो कभी किसी बेजान चीज़ के इर्द-गिर्द वो अपना बसेरा बना लेती है. आज हम उन जगहों की तस्वीरें लेकर आए हैं, जो कभी आबाद हुआ करती थी. मगर जब इंसानों के जाने के बाद वीरान हुईं, तो उन्हें संवारने के लिए प्रकृति लौट आई.
1. यहां प्रकृति आराम से रहती है.
2. इंसानों की हुकूमत बहुत दिन नहीं चलेगी.
3. प्रकृति भी ईश्वर का ही रूप है.
4. इस आलीशान घर पर अब पेड़-पौधोंं का अधिकार है.
5. कार में बैठ नहींं सकते तो क्या.
6. एक बेजान खंडहर में जान फूंकना.
7. आकाश छूने की तमन्ना.
8. हरियाली एक खंडहर को भी ख़ूबसूरत बना देती है.
9. यहां सिर्फ़ प्रकृति की ही धुन सुनाई देती है.
10. ये है बेमिसाल ख़ूबसूरती.
11. ट्रेन की रफ़्तार थमी, तो प्रकृति ने तेज़ी पकड़ ली.
12. आगोश में लेती कुदरत.
13. प्रकृति का एक कोना.
14. यहां क़ुदरत आराम फ़रमाती है.
15. इन पौधों ने सीढ़ियोंं को वाक़ई ख़ूबसूरत बना दिया है.
16. शानदार.
17. कभी यहां इंंसान रहते थे, आज हरियाली बसती है.
18. एक दिन ये पूरी इमारत इस हरियाली से ढक जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रकृति की ये 16 तस्वीरें हमारे हरे-भरे भविष्य की उम्मीद हैं, इन्हें देखना वाक़ई ख़ुशी देगा
ये तस्वीरें बताती हैं हम कितनी भी कोशिश कर लें, मगर प्रकृति को फलने-फूलने से रोक नहीं सकते.