बेरीज़ (Berries) तो बच्चे हों या बड़े सबको पसंद होती है. बेरीज़ कई तरह की होती हैं. जैसे गर्मियों में आने वाले खट्टे-मीठे जामुन. गर्मी का ज़ायका बना देते हैं. इसके अलावा और भी बेरीज़ आती हैं, लेकिन सब शरीर के लिए फ़ायदेमंद नहीं होती हैं. जिन्हें खाने से बहुत नुकसान होता है. 

wikipedia

इसलिए ये जानना ज़रूरी है कि कौन-सी बेरी फ़ायदेमंद है और कौन सी नुकसानदायक. 

1. Poke Berries

flickr

ये बेरीज़ मुख्यता बच्चों के लिए बहुत हानिकारक होती है.

2. Holly Berries

trianglegardener

ये बेरीज़ टायलेट या गंदी जगह के आस पास उगती हैं. इसको खाने से डायरिया, डिहाइड्रेशन, उल्टी और दस्त हो जाते हैं. 

3. Daphne Berries

janetims

इस बेरीज़ खाने से पेट दर्द, उल्टी और खूनी डायरिया होने का ख़तरा रहता है. 

4. Horse Nettle

illinoiswildflowers

इसे खाने से डायरिया, उल्टी, गले में खुजली, बुखार और सिर दर्द जैसी समस्याएं होती हैं. 

5. Elderberries

gardenerspath

जब तक ये पक न जाएं, तब तक इन्हें नहीं खाना चाहिए. बिना पका हुआ खाने के उल्टी, डायरिया और यहां तक कि कोमा में भी जाने का ख़तरा रहता है. 

6. Yew Berries

rbge

इसे खाने से होंठ नीले पड़ जाते हैं, सांस की समस्या, कोमा, डायरिया, सिरदर्द, हार्टबीट का बढ़ना, मांसपेशियों की कमज़ोरी, कांपना और उल्टी होने का डर रहता है.

7. Privet Berries

plantdoctor

इसे खाने से पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, सिरदर्द, कमज़ोरी, ठंड और स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. 

8. Snowberries

geograph

अगर आप इसे ज़्यादा मात्रा में खाएंगे, तो आपको उल्टी और डायरिया हो सकता है.  

Lifestyle से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.