ट्रेन का किराया सस्ता होने के चलते भारत में आधी से ज़्यादा आबादी ट्रेन से सफ़र करती है इसलिए चाहे लोअर क्लास , मिडिल क्लास या अपर क्लास यात्रा करने के लिए ट्रेन सभी की पहली चॉइस होती है. मगर क्या आप जानते हैं? कुछ लक्ज़री ट्रेनें हैं ऐसी हैं जिनमें सफ़र कर पाना सबके बस की बात नहीं है. इन ट्रेन्स का किराया हज़ारों में नहीं लाखों में हैं. साथ ही इनमें सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. ये रहीं इन Luxury Trains की तस्वीरें.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की 5 सबसे आलिशान ट्रेन, इनकी ख़ासियत से लेकर किराए तक के बारे में जानिए
1. पैलेस ऑन व्हील्स
26 जनवरी 1982 को भारत में पहली लग्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स चलाई गई, उस समय ये ट्रेन सिर्फ़ भारतीयों की ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों की भी पसंदीदा ट्रेन थी. इसमें 23 कोच,14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट और एक रिसेप्शन कम बार कोच हैं.
इसमें 104 पर्यटक राजसी अंदाज़ में यात्रा कर सकते हैं. इससे आप दिल्ली, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, आगरा और भरतपुर का सफ़र कर सकते हैं.
इसमें 23 कोच,14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा-महारानी रेस्टोरेंट और एक रिसेप्शन कम बार कोच हैं.
ये इसका बेडरूम है यहां सोने के बाद नींद के साथ-साथ सपने भी बहुत अच्छे आएंगे.
2. महाराजा एक्सप्रेस
IRCTC और ट्रैवल एजेंसी कॉक्स एंड किंग्स इंडिया के द्वारा चलाई गई महाराजा एक्सप्रेस, भारत की सबसे महंगी लग्ज़री ट्रेन है. इस ट्रेन की सुविधाओं और इंटीरियर के लिए इसे 2012, 2013 और 2014 में विश्व की सबसे लग्ज़री ट्रेन को पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.ये ट्रेन दिल्ली या मुंबई से चलकर आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, ग्वालियर, रणथंबोर , वाराणसी, लखनऊ, जयपुर, बीकानेर, खजुराहो, उदयपुर स्टेशनों पर रुकती है.
ये इस ट्रेन का डायनिंग एरिया है.
5 स्टार जैसी सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में 14 गेस्ट रूम, 43 केबिन, 20 डीलक्स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और मैजेस्टिक प्रेसिडेंशियल सुइट शामिल हैं.
हर केबिन में फ़ोन, एलसीडी, डीवीडी प्लेयर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और बाथरूम भी है.
ये भी पढ़ें: फ़्लाइट की जगह दुनिया की इन 11 लग्ज़री ट्रेन्स से करें सफ़र, शाही सवारी कैसी होती है पता चल जाएगा
3. डेक्कन ओडिसी
महाराष्ट्र की यात्रा को सुखद और यादगार बनाने के लिए पैलेस ऑन व्हील्स की तरह बनी ये ट्रेन सही विक्लप है. इसका सफ़र मुंबई (बम्बई) से शुरू होता है और रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, और अजंता-एलोरा की यात्रा करने के बाद वापस मुंबई ही आती है. इस ट्रेन को महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय भारत सरकार दोनों मिलकर चलाते हैं.
इस ट्रेन का शानदार इंटीरियर, टेस्टी खाना, सुविधाएं और इसकी बेहतरीन साइट्स आपके सफ़र का मज़ा दोगुना नहीं चार गुना कर देंगे.
इस ट्रेन की डायनिंग 5 स्टार होटल के डायनिंग से कम नहीं है.
इस ट्रेन के बेडरूम का इंटीरियर बहुत ही सुकूनभरा है और इसमेंसारी सुविधाएं मौजूद हैं.
4. द गोल्डन चैरियट
2008 में चलाई गई गोल्डन चैरियट साउथ इंडिया की लग्ज़री ट्रेन है. इस ट्रेन को इसकी सुख-सुविधाओं और यात्रियों के सत्कार के लिए जाना जाता है.
5 स्टार सुविधाओं वाली इस ट्रेन में शाही कक्ष, बार, रेस्टोरेंट के साथ-साथ छोटा सा जिम और आयुर्वेद स्पा है.
इस ट्रेन के हर कोच का नाम किसी ना किसी रियासत के नाम पर रखा गया है.
इतना ख़ूबसूरत इसका डायनिंग एरिया है. ये ट्रेन कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से होकर गोवा तक का सफ़र तय करती है.
5. तेजस एक्सप्रेस
आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन मुंबई और गोवा का सफ़र तय करती है. इस ट्रेन में 20 कोच हैं और सबमें टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीनें, हर सीट पर एलसीडी और वाई-फाई की सुविधा है.
इस ट्रेन में 20 कोच हैं और सबमें टी-कॉफ़ी वेंडिंग मशीनें, हर सीट पर एलसीडी और वाई-फाई की सुविधा है.
22 नए फीचर्स वाली इस ट्रेन में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट हैं.
इसमें आग और धुएं का पता लगाने और उसे रोकने वाला सिस्टम भी है.
6. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
2009 में लॉन्च की गई इस ट्रेन को पैलेस ऑन व्हील्स 2 भी कहते हैं.
इसमें इंडियन फ़ूड के साथ-साथ यूरोपीय, चाइनीज़ और कॉन्टिनेंटल फ़ूड भी सर्व किया जाता है.
इसके अलावा इंडियन और इंटरनेशनल ब्रांड्स की स्प्राइट्स और वाइन की सुविधा भी है. इस ट्रेन में पैलेस ऑन व्हील्स से ज़्यादा स्पेस है.
ये इस ट्रेन का लग्ज़री केबिन है.
कोरोना का क़हर कम हुआ है ख़त्म नहीं, इसलिए जाने की सोच रहे हैं तो पूरी सुरक्षा के साथ जाइएगा.