आपने दुनिया के सात अजूबों के बारे में खूब पढ़ा और सुना है. पर क्या आपने कभी प्रकृति के अजूबों के बारे में सुना है. वास्तव में ये धरती ख़ूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों और कुदरत के अजूबों से भरी पड़ी है. इस धरती पर ऊंचे-ऊचे पहाड़, झरने, विशाल जंगल ऐसी फैले हैं, जैसे किसी ने इन्हें जानबूझकर हर जगह सजाया हो. वहीं, कुछ प्राकृतिक नज़ारे तो इतने विचित्र होते हैं कि लगता ही नहीं कि हम इस पृथ्वी पर खड़े हैं.
ऐसे में आज हम आपको धरती पर मौजूद 7 प्राकृतिक अजूबों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनके दिलकश नज़ारों को देखकर आपकी तबीयत मस्त हो जाएगी.
1. विक्टोरिया फॉल्स
ये भी पढ़ें: किसी अजूबे से कम नहीं है भारत का ये ‘उल्टा झरना’, ग्रैविटी के विपरीत नीचे से ऊपर की ओर बहता है
2. Paricutin ज्वालामुखी
पारिकुटीन ज्वालामुखी मेक्सिको में स्थित एक सिंडर कोन ज्वालामुखी है. 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये पर्वतीय क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट के लिए अत्यधिक संवेदनशील है. Paricutin के पहले विस्फोट की खोज 1943 में डोमिनिक पुलिडो नामक एक किसान ने की थी. लगातार 8 सालों तक इसमें विस्फोट होते रहे. साल 1952 में इसमें आख़िरी विस्फ़ोट हुआ था.
3. डेथ वैली
डेथ वैली को मौत की घाटी भी कहा जाता है. कुछ इसे नर्क का द्वार और भुखमरी घाटी भी कहते हैं. अमेरिका के पूर्वी कैलिफोर्निया में स्थित ये वैली 3.1 मिलियन एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैली है. डेथ वैली उत्तरी अमेरिका का सबसे गर्म और सूखा स्थान है. इसकी तली सबसे नीची है. तली का सबसे नीचा स्थान समुद्र तल से 86 मीटर (282 फूट) नीचे है. ये वैली इसलिए ज्यादा गर्म रहती है, क्योंकि इसकी सतह लाल रंग के चट्टान और थोड़ी-बहुत मिट्टी से बनी है. ये सतह गर्मी को वापस तो भेज देती है, लेकिन वो वैली से बाहर नहीं निकल पाती. इसका प्रभाव ये होता है कि घाटी की हवा बेहद गर्म हो जाती है. यहां की गर्म हवा खड़ी पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी हुई है, जो घाटी की गहराई में गर्मी को रोक लेती है.
4. ग्रैंड कैनियन
अमेरिका के एरिजोना राज्य में स्थित ग्रैंड कैनियन घाटी एक बेहद खूबसूरत जगह है. दुनिया के एक विशाल प्राकृतिक अजूबों में से एक ग्रैंड कैनियन अमेरिका के सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. माना जाता है कि ये घाटी कोलोरेडो नदी के बहाव से लगभग साठ लाख साल पहले बनी होगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस जगह की चट्टाने पृथ्वी से जुड़े की राज़ खोल सकती हैं. बता दें, ये घाटी ग्रैंड कैनियन नैशनल पार्क से घिरी है, जो अमेरिका के सबसे पहले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है. घाटी की गहराई 1.83 किमी, चौड़ाई 29 किमी और लंबाई 446 किमी है.
5. ऑरोरा बोरियालिस
6. माउंट एवरेस्ट
7. ग्रेट बैरियर रीफ