एक पायलट प्लेन में क्या करता है? ज़ाहिर तौर पर हमारा जवाब होगा कि प्लेन उड़ाता है. ये सही भी है, मगर पूरा सच नहीं है. दरअसल, प्लेन की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी कई बातें होती हैं जिनसे यात्री अंजान रहते हैं. इनके बारे में सिर्फ़ पायलट को ही जानकारी होती है.
मसलन, क्या आप जानते हैं कि कॉकपिट की छत में रस्सियों का एक पेयर होता है, जो इमरजेंसी में पायलट को प्लेन से निकलने में मदद करता है.
आज हम आपको कुछ ऐसी ही रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. पायलट के आराम करने के लिए बेडरूम भी होता है.
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे छोटी रियासत, जहां का राजा पहनता है हाफ़ पैंट और रहता है ऐसे कि पहचान न पाओ
2. एक शॉवर और बॉथरूम भी होता है.
बड़े कमर्शियल विमानों में बेडरूम के साथ पायलट के लिए अलग बाथरूम भी होता है, जहां वो आराम करने के बाद शॉवर ले सकते हैं. यहां इमरेंजसी में इस्तेमाल हो सकने वाले उपकरण भी मौजूद रहते हैं. साथ ही, लंबी उड़ानों में क्रू आराम कर सके, इसके लिए एक्स्ट्रा क्रू भी साथ चलता है. बता दें, लंबी उड़ानों में क्रू के लिए आराम करना अनिवार्य होता है.
3. उपद्रवी यात्रियों के लिए हथकड़ी भी होती है.
4. आपात स्थिति के लिए ऑक्सीजन मास्क
जब प्लेन ज़्यादा ऊंचाई पर जाता है, तो सभी को ऑक्सीज़न की ज़रूरत पड़ती है. यात्रियों के पास ऑक्सीजन मास्क होते हैं, और पायलटों के पास अपने हुड. कॉकपिट में प्रत्येक पायलट के बाईं ओर स्थित विशेष डोनिंग मास्क लगे होते हैं. ये सामान्य मास्क की तुलना में ज़्यादा कॉम्प्लेक्स होते हैं. साथ ही, ज़्यादा लंबे समय तक ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं. क्योंकि जब पायलट बचेगा, तब ही तो सबको बचाएगा.
5. पायलट के पास होती है कुल्हाड़ी
6. वीडियो कैमरा
सभी फ़्लाइट डिटेल को वैरिफ़ाई करने के लिए पायलट हर समय एयर टावर कंट्रोलर के साथ बात करते रहते हैं, लेकिन कुछ कॉकपिट में वीडियो कैमरे भी हैं जो पायलटों को रिकॉर्ड करते रहते हैं. फ्लाइट क्रू इस बारे में जानता है, और ये सभी फ्लाइट डेटा को भी रिकॉर्ड करता है. इसकी मदद से बाद में किसी भी चीज़ को लेकर जांच-पड़ताल की जा सकती है.
7. प्लेन से निकलने के लिए रस्सियां
प्रत्येक कॉकपिट में 2 रस्सियां होती हैं, जिनका उपयोग खिड़कियों के माध्यम से हवाई जहाज को निकालने के लिए किया जा सकता है. रस्सियां कुछ मीटर लंबी होती हैं और उन्हें गांठ भी लगाई जाती है. इससे पायलटों को आसानी से नीचे उतरने में मदद मिलती है.
8. बाहर निकलने के लिए स्लाइडिंग विंडो
अगर किसी कारण से दरवाज़ा न खुले तो पायलट को प्लेन से इमेरजेंसी में बाहर निकलने के लिए दूसरी विकल्प तलाशने होंगे. ये दूसरा विकल्प 2 स्लाइडिंग विंडो होती हैं, जो हर पायलट की तरफ़ लगी होती हैं और ये अंदर से खुलती हैं. इमेरजेंसी में इनका इस्तेमाल पायलट बाहर निकलने के लिए कर सकते हैं.