भारत में भले ही मैनहोल का इस्तेमाल, बॉलीवुड में बेवड़ों द्वारा पच्चीस-छब्बीस गिनने के लिए किया जाता हो, लेकिन जापान में मैनहोल के ढक्कन को भी खास महत्व दिया जाता है. जापान की करीब 1,780 नगर पालिकाओं के मैनहोल कवर कला का आकर्षण बने हैं. इन मैनेहोल के कवर पर बनी पेंटिंग्स में अलग-अलग शहरों की पहचान झलकती है. चाहे वो नदी हो, कोई सीनरी या कोई जानवर. इसकी शुरुआत साल 1980 से हुई थी, जब जापान के कुछ शहरों में सीवर सिस्टम के आधुनिकीकरण की बात रद्द कर दी गई थी. इसके बाद एक अधिकारी मैनहोल को शहर के हिसाब से कस्टमाइज़ करने के आइडिया के साथ आया.
बाकी आप देख ही सकते हैं कि पेंटिंग के लिए कैनवस की ज़रूरत नहीं.
Osaka, Honshu

Nara, Honshu

Shizuoka, Shizuoka

Kisarazu, Chiba

Matsumoto City, Nagano
ADVERTISEMENT

Hakodate, Hokkaido
Enoshima, Fujisawa
Beppu, Kyushu
Kobe, Osaka Bay
Chuo-ku, Saitama
Matsumoto, Nagano
Himeji, Kansai
Shimonoseki, Yamaguchi
आपके लिए टॉप स्टोरीज़