‘डर के आगे जीत है’, ये लाइन सुनने में बहुत अच्छी लगती है, लेकिन डर और जीत के बीच का जो नज़ारा होता है, वो देखने लायक होता है. जीत की खुशी में तो सब शामिल होते हैं, लेकिन उसको पाने के लिए की गई मेहनत इंसान को अकेले करनी पड़ती है. इसमें वो खुद से जीतते हैं, खुद से हारते हैं और कभी खुद में मर भी जाते हैं. ये तस्वीरें ऐसे खिलाड़ियों की हैं, जिन्होंने मौत को मात दी है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़