इंसानी फितरत होती है कि वो जैसे ही आईना देखता है, अपनी शक़्ल और बाल संवारने लगता है. आप कहीं भी देख लीजिए, किसी मॉल का शीशा हो या गाड़ी का, अधिकतर लोगों की नज़र जैसे भी उस पर पड़ती है, उनका हाथ उठ कर बालों पर चला जाता है. हम जितना अपने कपड़ों और चेहरे का ख़्याल रखते हैं, उससे कई ज़्यादा अपने बालों का रखते हैं. हेयर स्टाइलिंग पर आप कितना खर्च करते होंगे? लड़के बहुत ज़्यादा 400-500 रुपये और लड़कियों का 1000-1200 रुपये. लेकिन दुनिया में ऐसे भी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जो इस कला के 23 हज़ार डॉलर यानि करीब 15 लाख रुपये तक लेते हैं.

पेश हैं दुनिया के सबसे महंगे हेयर स्टाइलिस्ट.

1. Oribe 

न्यूयॉर्क के हेयर स्टाइलिस्ट Oribe ने एक सैलून में बतौर सहायक हेयर स्टाइलिस्ट काम शुरू किया था. आज ये Jennifer Lopez समेत कई सेलिब्रिटीज़ के बालों में जान डालते हैं और 400 डॉलर तर फ़ीस लेते हैं यानि करीब 27 हज़ार रुपये.

2. Serge Normant

फ़्रेंच हेयर स्टाइलिस्ट Serge Normant ज़्यादातर फ़ैशन शो और शूट के दौरान मॉडल्स के बाल सेट करते हैं. इन्होंने Sarah Jessica Parker और Ellen Barkin जैसे सितारों के बालों को सेट किया है. इनके दो सैलून हैं, एक New York और दूसरा Los Angeles में, जहां ये $500 यानि करीब 33 हज़ार रुपये फ़ीस लेते हैं.

3. Chris McMillan

मशहूर टीवी शो ‘Friends’ की Jennifer Aniston अपने खूबसूरत ब्राउन बालों के लिए जानी जाती हैं. Jennifer के हेयर स्टाइलिस्ट Chris McMillan इसके लिए $600 यानि करीब 40 हज़ार रुपये चार्ज करते हैं.

4. Sally Hershberger 

Tom Cruise और Hilary Clinton का नाम तो सुना ही होगा आपने, Sally Hershberger उनके हेयर स्टाइलिस्ट हैं और करीब $600 यानि 40 हज़ार रुपये उनकी फ़ीस है.

5. Frederic Fekkai 

Frederic Fekkai सिर्फ़ हेयर स्टाइलिस्ट ही नहीं हैं, इनके ब्यूटी प्रोडक्ट भी बाज़ार में खूब बिकते हैं. 90 के दशक में जब Frederic ने अपना सैलून खोला था, तब वो $300 फ़ीस लेते थे और अब महंगाई के साथ वो भी महंगे हो चुके हैं. Fekkai आज Meryl Streep, Uma Thurman, Charlize Theron, Sigourney Weaver, Salma Hayek और Scarlett Johansson जैसे सेलिब्रिटीज़ के बाल काटने के $750 लेते हैं यानि करीब 50 हज़ार रुपये.

6. Orlando Pita 

सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Orlando Pita के हॉलीवुड के कई सेलेब क्लाइंट हैं. Julianne Moore, Julia Roberts और Gwyneth Paltrow इस लिस्ट के कुछ नाम हैं. Orlando की फ़ीस $800 है यानि करीब 53 हज़ार रुपये.

7. Ted Gibson 

TLC के शो ‘What Not to Wear’ के स्टार हेयर स्टाइलि​स्ट Ted Gibson ने हाल ही में अपनी फ़ीस $950 से बढ़ा कर $1,200 यानि करीब 80 हज़ार की है. वजह उनकी लोक​प्रियता और लोगों की डिमांड़ थी. Ted को टीवी के माध्यम से कई लोग जानते हैं. Renee Zellweger और Anne Hathaway उनके क्लाइंट में से हैं.

8. Rossano Ferretti 

Rossano की क्लाइंट लिस्ट में Angelina Jolie का भी नाम है. Rossano ने Armani, Dior और Yves Saint Laurent के फ़ैशन शो के दौरान मॉडल्स की हेयर स्टाइलिंग की है. Rossano की फ़ीस $1,600 यानि करीब 1 लाख 6 हज़ार रुपये है.

9. Stuart Phillips 

ब्रिटिश सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Stuart Phillips के नॉर्मल चार्ज करीब $300 हैं और क्लाइंट लिस्ट में Jamie Oliver, Jean Claude Van Damme और Benicio Del Toro के ​नाम हैं. लेकिन इटैलियन प्रॉपर्टी डेवलेपर Beverley Lateo ने Stuart की कला के दाम इससे कई ज़्यादा लगाए. Lateo ने Stuart को हेयर स्टाइलिंग की फ़ीस $16,000 दी. 

10. Ken Modestou 

लंदन के Dorchester होटल में Ken Modestou का सैलून है. वो बहुत ज़्यादा फ़ीस चार्ज नहीं करते, लेकिन Brunei के सुल्तान को वो कुछ ख़ास पसंद है. सुल्तान अपनी हेयर स्टाइलिंग के लिए Ken को ख़ास अपने पास फ़्लाइट के बुलवाते हैं और अपने बाल सेट करवाते हैं. फ़्लाइट के साथ रुकने का पूरा खर्च $23,000 यानि करीब 15 लाख रुपये आता है.

भाई, हमारा तो पेड़ के नीचे वाला कल्लू नाई ही ठीक है!

Youtube

Article Source- Therichest