सोचिए आप किसी दूसरे देश जा रहे हैं या किसी देश से लौट रहे हैं और आपको बॉर्डर पर सिर्फ़ इसलिए गिरफ़्तार कर लिया जाए कि आपके पास दवाइयां हैं या चॉकलेट हैं या फिर आपके पास 1 से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन हैं, तो आपको कैसा लगेगा? बड़ी अजीब सी फ़ीलिंग आएगी न? मन ही मन आप उस देश के क़ानून और कस्टम के अधिकारियों को कोसेंगे.

आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कई चीज़ों के नाम, जिनके पास में होने से आपको बॉर्डर पर रोका जा सकता है इसलिए अगली बार आप इनमें से किसी देश की यात्रा पर हों, तो अपने साथ इन चीज़ों को न रखें.

इन छोटी-छोटी चीज़ों के अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से आपको दूसरे देश की सीमाओं पर दिक्कत आ सकती है. जैसे आपके डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी, प्लास्टिक या डेंटल सर्जरी के बाद आपके चेहरे में बदलाव आदि. रंगीन कॉन्टेक्ट लेंस और नकली दाढ़ी मूंछ के सहारे बॉर्डर पार करना सिर्फ़ फ़िल्मों में ही संभव है. असल में कस्टम अधिकारी और सिक्योरिटी वाले इतने अनुभवी और शातिर होते हैं, जिनसे बच के जाना मुश्किल है.

Designed by- Mir Suhail