‘वैलेंटाइन डे’ है कुछ दिन बाद, ऐसे में हर कोई अपने चाहने वाले के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करने की प्लानिंग में लगा हुआ है. क्या हुआ? अब तक ‘वैलेंटाइनस डे’ का कोई प्लान नहीं बन क्या? नो फिक्र! पुणे में ऐसी कुछ ख़ास जगह हैं जो आपके ख़ास दिन को और ख़ास बना देंगी.
तो चलिए जानते हैं ‘वैलेंटाइन डे’ के मौके पर आप पुणे में क्या-क्या कर सकते हैं?
1. तारों की छांव में समय बिताना
इस वेलेंटाइन डे के मौके पर लोनावला में ‘पवन झील’ के पास अपने पार्टनर के साथ कैंपिंग करें और इस दिन को अधिक यादगार बनाएं.
2. ओपन एयर सिनेमा
यदि आपके पार्टनर को फ़िल्मों का शौक़ है तो वेस्टिन पुणे के ‘कोरेगांव पार्क’ में आप खुले आसमान के नीचे अपने पार्टनर के साथ फ़िल्म का मज़ा ले सकते हैं.
3. शॉपिंग करना है?
इस वैलेंटाइन कुछ नया करिये और अपनी पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जाइये. शहर में बहुत सारे मॉल हैं. आप वहां शॉपिंग करिए, लंच करिए और एक-दूसरे के साथ समय बिताए.
4. डांस करिये
यदि आपको और आपके पार्टनर को डांस करना पसंद है तो आप ‘कोरेगांव पार्क’ चले जाओ. यहां आपको एक से बढ़कर एक पब मिलेंगे जहां आप मौज में नांच सकते हैं.
5. दिल खोल कर गाएं
अरे कोई नहीं जी, अगर नाचना नहीं आता या मन नहीं है तो आप गा सकते हैं. Billy’s BrewStirs के यहां धमाकेदार कराओके नाइट्स में अपने अंदर के बाथरूम सिंगर को जगाइए.