‘पियर्सिंग’ संस्कृति से कब फ़ैशन बन गई पता ही नहीं चला. एक दौर वो था जब लड़कियां इसका नाम सुन कर ही डर जाती थीं. पर आज क्या लड़कियां और क्या लड़के, कूल दिखने के लिये सब तेज़ी से ‘पियर्सिंग’ करा रहे हैं. हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है. बर्शेत आपको इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिये, क्योंकि कई बार बॉडी ‘पियर्सिंग’ हमारे लिये नुकसानदायक भी साबित हो सकती है.  

‘पियर्सिंग’ कराने से पहले इन बातों का ध्यान रखें: 

1. दूसरों को देख कर पियर्सिंग कराने में जल्दबाज़ी न करें. इसके लिये पहले अच्छे से जानकारी जुटा लें.  

medicalnewstoday

2. पहले ये देखो कि बॉडी के जिस हिस्से पर पियर्सिंग कराने जा रहे हो, क्या वो आप पर सही लगेगी या नहीं? 

msn

3. कई लोगों को इससे एलर्जी भी हो जाती है, इसलिये ये देखना भी ज़रूरी है कि Artist पियर्सिंग के लिये किस मेटल का यूज़ कर रहा है. 

healthline

4. अगर आपके शरीर की त्वचा नाज़ुक है, तो इससे होने वाले नुकसान का पता लगायें. 

wallsviews

5. पियर्सिंग किसी अनुभवनी व्यक्ति से ही करायें.  

timeout

6. कई बार पियर्सिंग देख कर लोगों को इंटरव्यू में रिजेक्ट भी कर दिया जाता है. इसलिये पियर्सिंग कराने से पहले अपने प्रोफ़ेशन पर ध्यान ज़रूर दें.  

shopping

7. किसी तरह का संक्रमण आपकी ज़िंदगी पर भारी न पड़े, इसके लिये पियर्सिंग से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.  

yelp

8. कई लोगों को नाभि पर पियर्सिंग कराना पसंद होता है, पर Artist की ग़लती वजह से आपकी तंत्रिका को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिये नाभी पर पियर्सिंग ध्यान से करायें.  

essentialbeauty

9. जिस हिस्से पर पियर्सिग हुई है, उसे कराने के बाद तुरंत डेटॉल लगायें. संक्रमण नहीं होगा. 

seventhsun

10. अगर दिल करे तभी पियर्सिंग करायें, फ़ैशनेबल या कूल दिखने के लिये नहीं.  

liveabout

तो समझ गये न कि पियर्सिंग से पहले क्या करना है! 

Lifstyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.