कहते हैं ज़्यादा देर तक खाली पेट रहने से हमारे शरीर पर इसके दुष्प्रभाव पड़ते हैं, लेकिन पता है इससे भी अधिक ख़तरनाक क्या है? वो बात ये कि खाली पेट रहने से कई ज़्यादा ख़तरनाक है, खाली पेट कुछ ख़ास चीज़ों का सेवन करना। ऐसा करने से आपको शारीरिक तौर पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अब आप सोचेंगे कि ऐसी कौन सी चीज़ें है, जो अगर खाली पेट खायीं, तो हमारे शरीर के लिए बहुत नुक्सानदायक हैं.

तो परेशान मत हों, हम आपको बताते हैं कि कौन सी चीज़ें खाली पेट कभी नहीं खानी चाहिए:

1. केला

sapo

खाली पेट केला खाने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा असंतुलित हो जाती है, जिससे हमारा दिल ठीक से काम नहीं कर पाता.

2. दही

thehealthsite

यूं तो दही सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है, लेकिन खाली पेट दही खाने से पेट में दर्द और मरोड़ की समस्या पैदा हो जाती है.

3. चाय और कॉफ़ी

worldatlas

काफ़ी लोगों की नींद ही चाय और कॉफ़ी के साथ खुलती है और अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, तो लाइफ़स्टाइल में थोड़ा सा चेंज लाना ज़रूरी है, क्योंकि खाली पेट चाय या कॉफ़ी पीने से एसिडिटी की समस्या शुरू हो जाती है.

4. लीची

chauthiduniya

लीची में मिथाइलेन्साइक्लोप्रोपाइल्गिसीन नामक ज़हरीला तत्व पाया जाता है. इसीलिए खाली पेट लीची खाना से शरीर को नुकसान पुहंच सकता है. यहां तक कि जान भी जा सकती है.

5. शराब

sciencedaily

खाली पेट शराब पीने से दिमाग़ के साथ-साथ दिल को भी नुकसान पहुंचता है.

6. मिठाई

thehansindia

खाली पेट मिठाई और चॉकलेट खाने से लीवर और पाचन ग्रंथि पर दवाब पड़ता है. इसके अलावा इससे काम करने की क्षमता भी कम होती है, जिससे भविष्य में काफ़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

7. खट्टे फल

farm

खाली पेट खट्टे फल खाने से एसिडिटी की प्रॉब्लम हो सकती है, इसीलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.

8. हरी सब्ज़ी

rd

हरी सब्ज़ियां सेहत के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन एमीनो एसिड होने के कारण इन्हें खाली पेट खाने से सूज़न और पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

अगर सेहत अच्छी रखनी है, तो खाली पेट इन चीज़ों को खाने से बचना चाहिए.