मिडिल ईस्ट में एक छोटा-सा मगर शक्तिशाली देश है इज़रायल. ऐतिहासिक महत्व रखने वाले इस देश में कई धर्मों के तीर्थ स्थल हैं. इज़राइल(Israel) को उसका नाम हिब्रू बाइबिल से मिला है. इसके अनुसार, पैगंबर हज़रत इब्राहीम के पोते का नाम याकूब था, जिसे हिब्रू बाइबिल में इज़रायल भी कहा जाता है. इन्होंने यहूदियों की 12 जातियों को मिलकार एक देश का निर्माण किया था जिसका नाम इज़रायल रखा गया था.
नाम के बारे में तो आपको पता चल गया. चलिए अब इज़रायल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हुए वहां की लाइफ़स्टाइल कैसी है ये भी जान लेते है.
1. इज़रायल में आप अपने फ़ोन के बिल पर बारगेनिंग यानी मोल भाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जिस वर्दी को इज़रायली सैनिक पहनते हैं, वो केरल के एक छोटे से सिलाई सेंटर से बन कर निकलती है
2. Yom Kippur त्यौहार के दौरान साल में एक बार इज़रायली लोग सड़कों पर साइकिल चलाते दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: ये 12 तस्वीरें दिखाएंगी चीन के लोगों की ज़िंदगी की झलक, जो अक्सर दुनिया से छिपी रहती है
3. वहां पर शादी में गिफ़्ट के रूप में पैसे देने का चलन है. इसके लिए कई बार शादियों में एटीएम मशीन भी लगाई जाती है.
4. लग्ज़री आइटम्स बहुत कम ख़रीदते हैं. क्योंकि वो दिखावे में यकीन नहीं रखते.
5. कुछ डॉक्टर्स तक पहुंचने के लिए आपको फ़ैक्स मशीन का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.
6. लोग वहां पर किसी को उसकी जॉब या फिर शिक्षा के हिसाब से जज नहीं करते.
7. Passover(त्यौहार) के दिन से पहले वहां पर बाज़ारों में ब्रेड मिलना मुश्किल हो जाता है.
8. इज़रायल के नागरिक जीवन में एक बार सेना में सर्विस ज़रूर करते हैं. इसे रिज़र्व ड्यूटी कहा जाता है.
9. वहां पर बहुत कम ही ऑनलाइन शॉपिंग होती है.
10. बुज़ुर्ग लोग दिन में एक बार रेडियो पर न्यूज़ ज़रूर सुनते हैं.
11. रेस्टोरेंट में आप जितनी देर तक चाहें अपने दोस्तों के साथ खाना खा सकते हैं. आपको कोई टेबल खाली करने या फिर टाइम के बारे में नहीं चेताएगा.
12. अमेरिका की तरह यहां लोग कॉफ़ी में कौन सा दूध लेंगे ये नहीं पूछते.
13. इज़रायल के समुद्र तटों पर लोग आपको पिंग-पॉन्ग खेलते दिख जाएंगे.
14. शनिवार को वहां सब बंद रहता है तो शुक्रवार को ही सब शॉपिंग कर लेते हैं. शनिवार को लोग अपने परिवार के साथ वक़्त बिताते हैं. पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहता है.
15. इज़रायल में टैक्सी ड्राइवर टिप की उम्मीद नहीं रखते. ये आप पर डिपेंड करता है कि आप टिप देना चाहते हैं या नहीं.
हैं ना इज़रायल कितना अतरंगी देश?