दिन-रात मेहनत करने के बाद हम सैलरी से पाई-पाई जमा कर पाते हैं. हांलाकि, कभी-कभार ये जुड़े हुए पैसे कहां उड़ जाते हैं समझ ही नहीं आता. ये दिक्कत सिर्फ़ एक-दो लोगों की नहीं, बल्कि बहुत सारे लोगों की है. अब ज़्यादातर लोगों के साथ ऐसा इसलिये होता है कि क्योंकि कई बार हम ऐसी चीज़ों पर पैसा ख़र्च कर देते हैं, जहां खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं होती.  

अगर आप सैलरी से इन चीज़ों पर पैसा ख़र्च न करें, तो थोड़े ज़्यादा पैसे बचा पायेंगे: 

1. कैब  

कई बार हम सहूलियत के लिये फ़टाक से Cab बुक कर लेते हैं. अब Cab से कहीं आने-जाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन क्या आपको पता है कि Cab के दाम-बढ़ते घटते रहते हैं और कई बार ज़रा सी दूर के लिये भी हम अधिक पैसे दे देते हैं. इसलिये मैट्रो लेना बेहतर होता है.  

intoday

2. ब्राडेंड प्रोडक्ट्स  

कुछ लोग हर चीज़ Brand देख कर ही ख़रीदते हैं, जबिक ऐसा नहीं होना चाहिये. कभी-कभी Branded चीज़ों पर पैसा ख़र्च करना फ़ायदेमंद होता है, पर हमेशा नहीं.  

pcdn

3. होटल  

कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मंहगे होटल्स की जगह गेस्ट हाउस या फिर कैंप में ठहरिये. 

cdn

4. हर हफ़्ते क्लबिंग 

वीकेंड में किसी भी क्लब के रेट सबसे ज़्यादा High होते हैं. यही वजह है कि वीकेंड पर क्लब जाना Avoid करना चाहिये.  

kiwi

5. ऑनलाइन शॉपिंग  

आज कल लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ है, लेकिन हर समय ऑनलाइन शॉपिंग करना फ़ायदेमंद नहीं रहता. सेल में ऑनलाइन शॉपिंग करिये, थोड़े फ़ायदे में रहेंगेे.  

consumeraffairs

6. Late Fee 

भाई आज नहीं, तो कल आपको पैसे देने ही हैं, तो क्यों न टाइम पर ही पे कर दो. लेट फ़ीस देकर एक्स्ट्रा पैसे ही जाने हैं. 

twimg

7. Smoothies 

कहीं बाहर जाकर Smoothies लेने से अच्छा है कि कुछ अच्छा खा लें, क्योंकि ये आइटम्स हम घर पर भी बना सकते हैं.  

aspicyperspective

8. गिफ़्ट कार्ड  

किसी के जन्मदिन या फिर Anniversary पर कुछ देते समय हम गिफ़्ट कार्ड पर भी ख़र्च कर देते हैं. भाई, क्यों? अगर बिना गिफ़्ट कार्ड के भी कुछ भेज देंगे, तो गंदा नहीं लगेगा. 

samacharnama

अभी के लिये फिलहाल इतना ही, जल्द ही कुछ नया लेकर हाज़िर होंगे.  

लाइफ़स्टाइल के और बढ़िया आर्टिकल पढ़ने के लिये आपको यहां क्लिक करना होगा.