अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के एक आइलैंड पर स्थित लाइटहाउस की देखभाल के लिए 130,000 डॉलर यानि की 91.6 लाख रुपये की मासिक सैलरी ऑफऱ की जा रही है. लेकिन लाइटहाउस की शर्त है कि इसकी देखभाल कोई कपल ही करे. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप कपल हैं, तो हर महीने आपको 91.6 लाख रुपये बतौर सैलरी मिलेंगे.


दरअसल, सैन फ़्रांसिस्को की पाब्लो खाड़ी में स्थित इस ऐतिहासिक लाइटहाउस को सैन फ़्रांसिस्को के आस-पास के पानी की देखरेख में लगे नाविकों की मदद के लिए बनाया गया था. चारों ओर से समंदर से घिरे ‘The East Brother Light Station’ को सन 1874 में बनाया गया था.

सन 1960 से अब तक ये लाइटहाउस लगातार काम कर रहा है. जिसका ज़िम्मा यूएस कोस्ट गार्ड और गैर-लाभकारी समूह East Brother Lighthouse Inc. के पास है.

कैलिफ़ोर्निया के रिचमंड के स्थानीय मेयर Tom Butt ने सीएनएन को बताया कि इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को टूटी-फ़ूटी हालत में छोड़ दिया गया था. पिछले करीब 40 सालों हम इस पर काम कर रहे हैं. इसकी मरम्मत कर इसे रेवेन्यू जेनरेट करने योग्य बनाया ताकि उस पैसे से इसकी देख-रेख की जा सके.

सैन फ़्रांसिस्को के पाब्लो खाड़ी में स्थित ये एक शानदार जगह है. इस लाइटहाउस में नाइट स्टे करने वाले पर्यटकों को सोने के लिए सिर्फ़ बेड और ब्रेकफ़ास्ट ही दिया जाता है.

ईस्ट ब्रदर की वेबसाइट के अनुसार, इस नौकरी के लिए उन लोगों से आवेदन मांगे गए हैं जिनके पास अमेरिकी कोस्ट गार्ड का कमर्शियल लाइसेंस हो. साथ ही आवेदकों को हॉस्पिटैलिटी, समुद्री यात्रा का अनुभव, हाई क़्वालिटी फ़ूड सर्विंग, हाउसकीपिंग के साथ ही पर्यटकों को मेनलैंड से आईलैंड तक लाने और ले जाने का अनुभव भी हो.