‘पानी-पूरी’ (गोलगप्पे) का नाम सुनते ही दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है. अगर आप भी ‘पानी-पूरी’ खाने बड़े वाले शौक़ीन हैं तो यकीन मानिए ये डील आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है. 

procaffenation

दरअसल, पुणे के पिंपल सौदागर इलाक़े में स्थित ‘A1 अनमोल चाट हाउस’ में आप मात्र 40 रुपये में अनलिमिटेड ‘पानी पूरी’ का मज़ा ले सकते हैं. है न सॉलिड ख़बर! 

बताते चलें कि ‘A1 अनमोल चाट हाउस’ वैसे भी पुणे में चाट के चटोरों के लिए ‘टुरु लोब’ है. ऊपर से उनकी ये डील सोने पर सुहागा जैसी है.

catchnews

दरअसल, पुणे की इस हैपनिंग जगह पर आपको तमाम तरह की ‘चाट’ और ‘पानी-पूरी’ का मज़ा लेने को मिलेगा. पानी-पूरी के अलावा यहां की ‘सेव पूरी’, ‘मसाला पूरी’ और ‘पापड़ी चाट’ भी काफ़ी फ़ेमस हैं.

curlytales

जानकारी दे दें कि ये अनलिमिटेड ‘पानी-पूरी’ खाने की ये डील सिर्फ़ 7 जनवरी तक ही उपलब्ध है. तो दोस्तों देरी किस बात की. निकल पड़िये अपने यार दोस्तों के साथ ‘अनमोल चाट हाउस’ पर और लगाइए उनके साथ पानी-पूरी की शर्त. जाइए, जाइए!