सिनेमा हॉल अपनी जगह ठीक है लेकिन घर पर आराम से बिस्तर पर लेट कर फ़िल्म देखने का जो मज़ा है, उसका कोई विकल्प नहीं है.

ये बात स्विटज़रलैंड का एक सिनेमा हॉल भली-भांती समझ गया था, इसलिए उसने अपने थियेटर के सारे कुर्सियां हटवा कर गद्दे लगवा दिए, वो भी डबल बेड.

स्विटज़रलैंड की मीडिया इस कॉन्सेप्ट को ‘VIP Bedroom’ कह रही है, ये जर्मनी बॉर्डर से सटे Spreitenbach में मौज़ूद Cinema Pathé में लगाई जाएगी.

हॉल में 11 किस्म के बेड लगे होंगे, बड़ी सी चादर और दो तकिया भी मिलेंगे. घर जैसा अनुभूति कराने के लिए बेड के बगल में टेबल भी बने होंगे. आरामदायक अनुभव के लिए चप्पल की सुविधा भी दी जाएगी.

VIP Bedroom की टीकट 48.50 डॉलर होगी, जिसके साथ मुफ़्त में खाना-पीना भी मिलेगा, सामान्य टिकटों की दर 19 डॉलर होती है. VIP टिकट लेने वालों को किसी भी सेवा के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.

बच्चों के लिए हॉल में अलग व्यवस्था की जाएगी, वहां बेड की जगह बीन बैग बने होंगे, साथ ही साथ खेलने के लिए कुछ खिलौने भी मिलेंगे. बच्चों की टिकट 14 डॉलर होगी.

Cinema Pathé के CEO के अनुसार, स्विटज़रलैंड के लिए ये अलग अनुभव होगा, लेकिन वो इसे अलग-अलग देशों में आज़मा चुके हैं. स्विटज़रलैंड में इसकी शुरुआत 9 मई को पहली बार हुई है.