Mermaid यानि जलपरी के होने या न होने पर कई अटकलें लगाई गई हैं. ये कहानियों में तो मौजूद हैं, पर असलियत में इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. जलपरियां भले ही असलियत में न हों, लेकिन हमारे बचपन पर इसका काफ़ी असर रहा है. हमारी इसी पसंद को एक कंपनी ‘Sirenalia’ ने चैरिटी फंड प्रोग्राम से जोड़ कर, लोगों को एक अनोखा अनुभव देने का विचार किया है. सर्दी के इस मौसम में ये कंपनी पार्टी आयोजित कर रही है, जिसमें लोग पानी के अंदर जलपरी बन कर पार्टी करेंगे. इस इवेंट का नाम 2017’s Tropical Mermaid Retreat है.

इवेंट में आपको $2000 यानि करीब 1,36,000 रुपये में जलपरी जैसा बनाया जाएगा, पैरों में सिलिकॉन फ़िन और उसके ऊपर मछली की चमड़ी.

इसके बाद जब आप पानी में गोता मारेंगे, तो आपका इंसान से मछली बनने के अजीबोगरीब दृश्य को कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा.

सिर्फ़ पानी में तैरने में लोगों को कुछ खास रोमांच नहीं मिलेगा, इसलिए इसमें दो प्रोग्राम और जोड़े गए हैं. Tobacco Caye (February 2-7, $1150) और Caye Caulker (February 8- 12, $1250).

Hey Austin! Maria and I are getting our brand new, gigantic, thousand-gallon mermaid tank tomorrow! And Sirenalia is taking our newest folly on its maiden voyage this weekend! We’ll be appearing at the Celtic Festival on Saturday and Sunday, so come hang out, get your picture taken with mythical creatures, pick up coloring pages for your kids (drawn by the always adorable @pinkyraetattoo) and let us talk you into joining us in Belize this coming February for the Sirenalia Mermaid Retreat! (We’ll also have our MERMAIDS ARE REAL tanks, crop tops, and totes available for sale! I think, we have to check inventory. But probably!) Anyway it’s gonna be super hecka cute and we’d love to see you. xo! #mermaid #austin #texasmermaids #professionalmermaids #austinmermaids #mermaidsarereal #sirenaliamermaids #celticfest #mermaidsarereal #atx #merlife #mermaidlife #sirenalia

A photo posted by mermaids are real (@sirenalia) on

Forbes.com के हिसाब से इस इवेंट से हुई सारी कमाई Belize की Ocean Academy में जाएगी. इस एकेडमी के ज़रिए वहां के कई बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता भी फ़ैलाई जाती है. 

Article Source- India Times

Image Source- Instagram