हर व्यक़्ति चाहता है कि उसकी शादी काफ़ी धूमधाम से हो. भारत में तो लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पैसों का रुतबा दिखा देते हैं. लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो कुछ अलग करने की सोचते हैं. California के रहने वाले Ashley Schmeider और James Sisson एक साल से अपनी शादी को खास बनाने की सोच रहे थे. वो पांरपरिक तरीके से हट कर कुछ करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर शादी करने की सोची. Ashley और James ने 3 हफ़्ते की ट्रैकिंग के बाद 17,000 फ़ीट की ऊंचाई पर शादी रचाई.
अब शादी कितनी आलिशान हुई इसका तो पता नहीं, लेकिन कितनी रोमांचक हुई, वो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. इन तस्वीरों को एडवेंचर वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र Charleton Churchill ने कैद किया है, जो उनके साथ कैलिफ़ोर्निया से आए थे.