त्यौहार का सीज़न शुरू हो चुका है और आपने त्यौहार में ख़ूबसूरत दिखने के लिए शॉपिंग शुरू कर दी होगी क्योंकि त्यौहार में स्वादिष्ट चीज़ें खाने के साथ-साथ अच्छा और सुदंर पहनना और दिखना भी होता है. ताकि आप त्यौहार का पूरी तरह से आनंद ले पाएं. लड़कों को तो ज़्यादा समस्या नहीं आती है लेकिन लड़कियों को कपड़ों के साथ-साथ मैचिंग ज्वैलरी लेने में बहुत दिक्कत होती है. इसके लिए कई बार मार्केट के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. 

mydala

कोरोना काल में त्यौहार के दौरान मार्केट के बार-बार चक्कर लगाने से बचना चाहती हैं तो ये रहीं कुछ रिंग की डिज़ाइन जो इस फ़ैस्टिव सीज़न आपको ज़रूर ट्राई करनी चाहिए: 

C Krishniah Chetty Group Of Jewellers के कार्यकारी निदेशक चैतन्य वी कोथा कहते हैं,

कपड़ों के साथ सही रिंग पहनना आपको सबसे अलग बनाती है. इसलिए उन्होंने कुछ अंगूठियों के बारे में बताया जिन्हें आप इस फ़ेस्टिव सीज़न अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं.

1. Funky Cocktail Rings

favim

वैसे तो लड़कियों को सोने, चांदी और हीरे की अंगूठी ज़्यादा पसंद आती है, लेकिन जब बात आती है कुछ फ़ंकी और फ़ैशनेबल पहनने की, तो Funky Cocktail Rings परफ़ेक्ट रहेंगी. Cotha के अनुसार , जिन्हें फ़ंकी लुक पसंद है वो जानवरों की प्रिंट वाली रिंग को ले सकते हैं. आप इनकी कोई भई डिज़ाइन ले सकते हैं और अपनी सिंपल सी ड्रेस को आकर्षक लुक देकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.

2. Stackable Rings

kingjewelers

Stackable Rings, रिंग्स का सेट होता है, जिसे एक के ऊपर एक पहना जाता है और जिसमें या तो सिंगल कलर टोन या इसी तरह का डिज़ाइन फ़ीचर होता है, जबकि आप जितनी चाहें उतनी पहन सकते हैं. मगर हाथ को ख़ूबसूरत दिखाना है तो 3 रंग ही बहुत हैं. Cotha के अनुसार, अगर आपके पास कई सारी रिंग हैं तो उनमें से सोने की और अन्य छल्ले को पहनें और बीच में डायमंड रिंग पहनें जो क्लासिक लगेगा.

3. Statement Rings

nsaaccessories

अगर आपको सबसे अलग दिखने का शौक़ है तो आपके लिए स्टेटमेंट रिंग परफ़ेक्ट रहेंगी. इन्हें आप त्यौहारों में, अवॉर्ड सेरेमनी या किसी फ़ंक्शन में अपने ड्रेस के साथ पहन सकते हैं. हालांकि, डायमंड रिंग किसी भी लड़की की पहली पसंद होती है, तो गोल्ड रिंग को नीले रंग के स्टोन के साथ बनवाकर पहन सकते हैं.