बागीचे में पड़ी बेकार लड़की का आप क्या करेंगे? सर्दी होगी, तो शायद जला देंगे, नहीं तो फ़ेक देंगे. क्या आप महीनों इन लकड़ियों को इकट्ठा करके कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करेंगे? शायद नहीं! लेकिन Alexey Steshak ने इन लकड़ियों के 40 बैग इकट्ठा करे और उससे अपने घर के अंदर बगीचा बना दिया. Alexey को बेकार चीज़ों से कलाकारी करना पसंद है. कुछ लकड़ी Alexey के दोस्त ने दी और बाकी उन्होंने बगीचे से लेकर, अपने घर के अंदर 56 sq. m की लकड़ी की फ़्लोर बनाई. Alexey को ये बनाने में पांच महीने लगे, लेकिन इसकी ख़ूबसूरती के आगे ये मेहनत कुछ भी नहीं.
इसके लिए Alexey ने ओक, मंचुरियन अखरोट, खुबानी पेड़, सेब के पेड़, नाशपाती और चेरी के पेड़ की लकड़ी समेत कई तरह की लकड़ी इस्तेमाल की.
दीवार पर बने लकड़ी के पेड़ के लिए उन्होंने मेपल, बिर्च, पाइन, लर्च, अमेरिकन चेरी, नाशपाती, चेरी, ओक का इस्तेमाल किया.
बैकग्राउंड के लिए सेब, नाशपाती, खुबानी, मंचूरियन अखरोट, महोगनी, ओक, साइबेरियाई, यूक्रेनी ओक का इस्तेमाल किया.
Alexey ने पहले ज़मीन पर 10 mm में प्लाई लगाई, फिर उस पर ग्लू से बाकी लकड़ी के टुकड़े लगाए.
जब ये लड़की का फ्लोर बन गया, तो उन्होंने टूटी हुई टाइल्स से उस पर चिड़िया बनानी शुरू कर दी.