हम समझते हैं कि बच्चे नादान होते हैं, वो बड़ों की तरह सोच नहीं पाते हैं. इसी वजह से हम उनकी देखभाल भी करते हैं. लेकिन कई बार हम ग़लत हो जाते हैं. जाने-अनजाने में ये बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देख कर हम भी सोचने लगते हैं कि ‘यार ये बच्चे तो हमारे बाप होते हैं’. अगर विश्वास न हो तो इस बच्चे का वीडियो ही देख लिजिए. बेड से फ़र्श पर उतरने के लिए इस बच्चे ने क्या धांसू आइडिया अपनाया है. अरे भाई साहब! हम बता ही देंगे तो आप देखेंगे क्या? 140% दावे के साथ कह रहा हूं कि इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे ‘ये बच्चा तो बहुत ही शाणा है’.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़